मध्य प्रदेश

जनपद में महिला सदस्यों की जगह उनके पतियों ने ली शपथ, 25 में से 13 वार्डों पर महिला जनपद सदस्य जीती, लेकिन एक भी महिला ने नहीं ली शपथ ….

भोपाल/श्योपुर। यूं तो देश- प्रदेश की राजनीति में महिलाओं की भागीदारी अच्छी खासी बढ़ रही है, लेकिन हकीकत इससे बहुत जुदा है। आज के इस दौर में महिलाएं चुनाव भले ही जीत जाती हैं, लेकिन जब राजनीतिक क्षेत्र में काम करने और सम्मान पाने की बात आती है, तो पुरुष उन्हें पीछे करके खुद आगे खड़े हो जाते हैं। इसकी वानगी मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में देखी जा रही है। ताज्जुब तो यह है कि लोकतंत्र का यह मजाक प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में खुलेआम उड़ाया गया।

मामला विजयपुर विकासखण्ड मुख्यालय पर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नवनिर्वाचित जनपद अध्यक्ष और सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह का है. यहां शपथ तो ली जाना थी नव निर्वाचित जनपद सदस्यों और अध्यक्ष को. लेकिन महिला सदस्यों की जगह शपथ ली किसी और ने. यह शपथ किसी एक या दो ने नहीं पूरे 13 लोगों ने ली। वार्ड 14 से चुनाव जीतने वाली महिला जनपद सदस्य टीनू शर्मा की जगह उनके पति अजय शर्मा ने शपथ ली. ठीक इसी तरह वार्ड 18 की सदस्य सुनीता कुशवाह की बजाए उनके पति भोगीराम कुशवाह ने और वार्ड 23 की सदस्य अनिता कुशवाह की जगह उनके पति मुकेश कुशवाह ने शपथ ग्रहण की.

खास बात यह रही के शपथ ग्रहण समारोह में विजयपुर एसडीएम नीरज शर्मा और जनपद सीईओ बलवीर सिंह कुशवाहा भी मौजूद थे. महिला जनप्रतिनिधियों की जगह उनके पति शपथ लेते रहे और अफसर देखते रहे. इस बार हाल ही में हुए जनपद सदस्य के चुनाव में विजयपुर जनपद क्षेत्र के 25 में से 13 वार्डो  पर महिला जनपद सदस्य चुनाव जीतकर आयी हैं. लेकिन, इस शपथ ग्रहण समारोह में एक भी महिला सदस्य शामिल नहीं हुईं. सिर्फ पुरुष जनप्रतिनिधि और महिला प्रतिनिधियों के पति ही शामिल हुए.

विजयपुर में महिला जनप्रतिनिधियों की जगह उनके पतियों के शपथ ग्रहण करने का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी जिले की पुरा ग्राम पंचायत में महिलाओं की जगह उनके पतियों ने शपथ ली थी. अब विजयपुर जनपद सीईओ बलवीर सिंह  कुशवाह सफाई दे रहे हैं कि, शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व जनप्रतिनिधियों को भी शामिल किया गया था. इसलिए महिलाओं के पतियों को शामिल कर लिया गया. उनका कहना है इस शपथ ग्रहण समारोह में 6 महिला जनपद सदस्य भी शामिल हुई हैं. जबकि, हकीकत यह है कि इस कार्यक्रम में एक भी महिला सदस्य शामिल नहीं हुई।

Back to top button