मध्य प्रदेश

अब नर्मदापुरम के नाम से जाना जाएगा होशंगाबाद रेलवे स्टेशन, राजपत्र में अधिसचूना जारी

होशंगाबाद संभाग और शहर का नाम बदल पहले ही नर्मदापुरम

भोपाल/होशंगाबाद। भोपाल रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले हबीबगंज रेलवे स्टेशन को रानी कमलापति रेलवे स्टेशन करने के बाद अब इसी मंडल के एक और रेलवे स्‍टेशन का नाम बदल दिया गया है। हाल ही में होशंगाबाद जिले का नाम बदलकर नर्मदापुरम करने के बाद अब यहां के होशंगाबाद रेलवे स्टेशन का नाम भी बदल दिया गया है। अब इसे नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन के नाम से जाना जाएगा। केंद्र सरकार की अनापत्ति के बाद परिवहन विभाग ने राजपत्र में इसकी अधिसचूना जारी कर दी है।

ज्ञात हो कि इसके पहले राज्य सरकार द्वारा होशंगाबाद संभाग और जिले का नाम बदलकर नर्मदापुरम किया जा चुका है। उल्लेखनीय है कि, भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम भी बदलकर वर्ष 2021 में रानी कमलापति स्टेशन किया जा चुका है। 15 नवंबर 2021 को आदिवासी गौरव दिवस के मौके पर जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल आए थे, तब उन्‍होंने विश्‍वस्‍तरीय सुविधाओं से लैस नए कलेवर में सजे-संवरे हबीबगंज रेलवे स्‍टेशन का रानी कमलापति स्‍टेशन के रूप में लोकार्पण किया था।

होशंगाबाद जिले का नाम पहले ही किया जा चुका नर्मदापुरम

ज्ञात हो कि, पिछले साल नर्मदा जयंती के मौके पर 8 फरवरी को सीएम शिवराज ने मंच से होशंगाबाद जिले का नाम बदलकर नर्मदापुरम करने की घोषणा की थी। इसके बाद केंद्र से इस बाबत नोटिफिकेशन जारी होने के बाद इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी गई थी। हालांकि, तब रेलवे स्‍टेशन का नाम नहीं बदला गया था। हालांकि, अब सभी कानूनी प्रक्रियाएं पूरी होने के बाद आधिकारिक तौर पर इसका नाम भी नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन रख दिया गया है।

Back to top button