राजस्थान

PM मोदी के करीबी IAS गुप्ता संभालेंगे भजनलाल का CMO

जयपुर.

राजस्थान में ब्यूरोक्रेसी का कंट्रोल बटन अब सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में होगा। गुजरात में मोदी से खास ब्यूरोक्रेट एसीएस जेपी गुप्ता अब राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का सीएमओ संभालने आ रहे हैं। केंद्र सरकार ने उनकी प्रतिनियुक्ति को मंजूरी दे दी है और 15 जनवरी को उन्हें रिलीव किया जा रहा है। जेपी गुप्ता और मुख्य सचिव सुधांश पंत एक ही बैच के आईएएस अधिकारी हैं।

गुप्ता फिलहाल गुजरात में वित्त विभाग की कमान संभाल रहे हैं। उन्हें प्रधानमंत्री का बेहद नजदीकी अफसर माना जाता है। मूल रूप से दौसा के रहने वाले गुप्ता के राजस्थान आने के कयास पहले से ही लगाए जा रहे थे। कयास तो यह भी था कि गुप्ता को वित्त विभाग की जिम्मेदारी भी दी जा सकती है लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गुप्ता मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का ऑफिस ही संभालेंगे। जेपी गुप्ता के अलावा सीएमओ में अभी कई और आईएएस अफसरों की तैनाती होनी है। इनमें संदेश नायक का नाम भी शामिल है। फिलहाल नायक राजफैड में एमडी के पद पर काम कर रहे हैं।

Back to top button