राजस्थान

शीतलहर का पूर्वी राजस्थान में कहर जारी, बारिश ने ठिठुरन बढ़ाई

चूरू/सीकर/जयपुर.

राजस्थान में मौसम का मिजाज अभी शुष्क और ठंडा है। मंगलवार को हालांकि पूर्वी राजस्थान में कई जगहों पर हल्की बूंदाबांदी दर्ज की गई, जिससे दिन के तापमान में और ज्यादा गिरावट देखने को मिली। राजस्थान के ज्यादातर में जिलों में दिन के अधिकतम तापमान में 10 डिग्री तक की गिरावट देखने को मिली है। सीकर, चूरू सहित पश्चिमी राजस्थान में न्यूनतम पारा कुछ ऊपर सरका है।

चूरू में बुधवार सुबह 5:30 बजे का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री दर्ज किया गया। जैसलमेर, जयपुर, बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, टोंक, दौसा, सवाई माधोपुर , सीकर और झुंझुनू में घने से अति घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है। राजधानी जयपुर में आज सुबह से घने कोहरे की स्थिति है। यहां न्यूनतम तापमान 7 डिग्री दर्ज किया गया।

ट्रेनों के संचालन पर असर
घने कोहरे के चलते प्रदेश में आवागमन पर भी असर पड़ रहा है। जयपुर से दिल्ली जाने वाली करीब 7 ट्रेनें अपने तय समय से देरी से चल रही हैं। इनमें डबल डेकर एक्सप्रेस, भुज एक्सप्रेस, जम्मूतवी एक्सप्रेस, शताब्दी, रानीखेत, जाट एक्सप्रेस और पीबीआर एक्सप्रेस समय से पीछे चल रही हैं। यही हाल बसों और फ्लाइट्स का भी है।

Back to top button