राजस्थान

बीकानेर सहित तीन जिलों में खुले 6 नए राजकीय प्राथमिक स्कूल, प्रवेश इसी शिक्षा सत्र से…

बीकानेर. प्रारंभिक शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं. नए खोले जाने वाले इन स्कूलों में पदों का आवंटन विभाग में उपलब्ध आरक्षित पदों में से स्टाफिंग पैटर्न के मापदंड के मुताबिक खुले हैं.

मुख्यमंत्री की बजट घोषणा की पालना में शिक्षा विभाग में बीकानेर सहित तीन जिलों में 6 नए राजकीय प्राथमिक स्कूल खोलने की स्वीकृति जारी की है. नए स्कूलों में इसी शिक्षा सत्र से विद्यार्थियों को प्रवेश मिल सकेगा.

स्कूलों में भवन का निर्माण समग्र शिक्षा अभियान, नाबार्ड, एमपीएलएडी व जन सहयोग के माध्यम से किया जाएगा. भवन उपलब्ध होने तक संबंधित डीईओ प्रारंभिक को वैकल्पिक व्यवस्था करनी होगी.

नए खोले गए स्कूलों की सूची में बीकानेर के दो, बाड़मेर के तीन और जैसलमेर का एक स्कूल शामिल है. बीकानेर में मुरलीधर व्यास नगर और कोलायत ब्लॉक में नए स्कूल खुले हैं.

Back to top button