राजस्थान

आमागढ़ में मिला मेल लेपर्ड नकुल का शव, हमले में बुरी तरह हुआ था घायल

रणथम्बौर/जयपुर.

झालाना रेंजर जनेश्वर चौधरी ने बताया कि ट्रैक नंबर तीन पर मेल लेपर्ड नकुल का शव मिला था, जिसे वन विभाग की टीम ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शुरुआती जानकारी से पता चला है कि लेपर्ड के सिर और दाएं तरफ पेट में जख्म के निशान थे। जिसे देखने पर लगता है कि दूसरे लेपर्ड से इलाके की जंग में नकुल ने अपनी जान गंवा दी।

वन विभाग की टीम ने जब इसकी जांच की तो पता चला कि आसपास के इलाके में मेल लेपर्ड तारा सिंह या प्रिंस से टेरिटोरियल फाइट में नकुल को गहरी चोट लगी, जिससे घायल होकर उसने दम तोड़ दिया। नकुल जयपुर का फेमस मिल लेपर्ड था, जिसे देखने के लिए देशभर से वाइल्ड लाइफ लवर पहुंचते थे। जब से जयपुर में आमागढ़ में लेपर्ड सफारी शुरू हुई थी, उसके बाद से नकुल की साइटिंग काफी आसानी से होती थी।

Back to top button