राजस्थान

भजनलाल सरकार में हुआ पहला पेपर आउट तो करना पड़ा कैंसिल

अलवर/ जयपुर
 राजस्थान में भजनलाल सरकार के दौरान पहला पेपर लीक हुआ। इस दौरान अलवर में नेशनल कैडेट कोर यानी (NCC) की ओर से रविवार को सी ग्रेड की लिखित परीक्षा पेपर आयोजित हुई। इस दौरान परीक्षा से पहले पेपर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके कारण जयपुर तक हड़कंप मच गया। बाद में पेपर वायरल होने के कारण परीक्षा को निरस्त कर दिया गया।

परीक्षा से पहले पेपर सोशल मीडिया पर वायरल

एनसीसी की ओर से रविवार को सी ग्रेड की लिखित परीक्षा आयोजित हुई। यह परीक्षा सुबह 10:00 बजे आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में एनसीसी के 185 कैडेट्स हिस्सा लेने वाले थे। लेकिन परीक्षा शुरू होने से पहले ही सोशल मीडिया में पेपर वायरल हो गया। सभी परीक्षार्थी पेपर देने के लिए परीक्षा केंद्र पर पहुंचे ही थे। तभी इस घटना की जानकारी लगी। उधर, पेपर लीक होने की घटना से हड़कंप मच गया।

पेपर वायरल होते ही परीक्षा को किया निरस्त

सोशल मीडिया पर पेपर वायरल होने के बाद हडकंप मच गया। परीक्षार्थी जब परीक्षा केंद्र पर पहुंचे तो, उन्हें पता लगा की परीक्षा रद्द कर दी गई है। इसको लेकर जैसे ही मामले की जानकारी लगी तो, मुख्यालय ने तुरंत सी प्रमाण पत्र की परीक्षा को रद्द कर दिया। इस दौरान एनसीसी मुख्यालय की ओर से जारी निर्देशों में बताया कि निरस्त हुई सी ग्रेड की परीक्षा अब आगामी रविवार को नए सिरे से आयोजित होगी। इधर, भजन लाल सरकार के कार्यकाल में यह पहला पेपर है, जो लीक हुआ है। इस मामले को लेकर जांच शुरू कर दी गई है।

Back to top button