राजस्थान

वैभव गहलोत पर मतदाताओं को प्रलोभन देने की शिकायत दर्ज

जालौर.

राजस्थान लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशी की ओर से नामांकन का पर्चा भी दाखिल कर दिया गया है। लोकसभा चुनाव प्रचार में दोनों ही पार्टियां लगी हुई हैं। अलग-अलग तरीके से आमजन तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। जालौर लोकसभा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र कांग्रेस प्रत्याशी वैभव गहलोत के चुनाव प्रचार में उनके खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला सामने आया है।इसको लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी पूजा पार्थ ने बताया कि मामले को लेकर लिखित शिकायत दर्ज की गई है।

भाजपा प्रत्याशी के चुनाव अभिकर्ता ने उनके चुनाव प्रचार के दौरान मतदाताओं को पल्लवन देने का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत में बताया है कि आदर्श आचार संहिता का कांग्रेस प्रत्याशी वैभव गहलोत की ओर से उल्लंघन किया जा रहा है, जिसमें लोगों के मोबाइल पर एसएमएस के जरिए भेजे जा रहे मैसेज में लिखा है कि ''मैं आपके जालौर सिरोही को अपनी कर्मभूमि बनाया है। मुझे सेवा का मौका दें। आपके आशीर्वाद के साथ मैं प्रति वर्ष 20 विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए विदेश भेजूंगा'' इस मैसेज को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी को मतदाताओं को प्रलोभन देने के संबंध में लिखित शिकायत भी दर्ज करवाई गई है। ये शिकायत भाजपा के प्रत्याशी के चुनाव अभिकर्ता हरजीराम चौधरी ने लिखित में दर्ज करवाई है।

Back to top button