राजस्थान

Rajasthan News: शिक्षा मंत्री के आश्वासन पर तिरंगा गर्ल का अनशन समाप्त

जयपुर.

शैक्षणिक संस्थानों में हिजाब पर पूरी तरह से पाबंदी लगाने, समान नागरिक संहिता लागू करने और नागरिकता संशोधन कानून को शीघ्र लागू करने की मांग को लेकर 20 वर्षीय मुस्लिम लड़की तंजीम मेरानी पिछले पांच दिनों से अनशन पर बैठी हुई थी। सोमवार दोपहर को सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा ने अनशन स्थल पर पहुंचकर तिरंगा गर्ल से उसकी मांगों के बारे में जानकारी ली और शीघ्र ही उन्हें पूरा करने का आश्वासन दिया। इसके बाद विधायक शर्मा ने सचिवालय पहुंचकर शिक्षा मंत्री से मुलाकात की।

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने विधायक के साथ अनशन स्थल पर पहुंचकर तंजीम को जूस पिलाकर उसका अनशन तुड़वाया और उसके पिता आमिर मेरानी को मांगों पर मुख्यमंत्री से चर्चा करने और उन्हें जल्द लागू करने का वचन दिया। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि राजस्थान में स्कूलों की पोशाक तय है। सभी छात्र-छात्राएं यूनीफॉर्म में ही पहुंचें, यह सुनिश्चित किया जाएगा। अगर कहीं इसका उल्लंघन हुआ मिला तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने समान नागरिक संहिता को लेकर मंत्री परिषद की बैठक में प्रस्ताव रखने और नागरिकता संशोधन कानून केंद्र सरकार की योजनानुसार लागू करने का आश्वासन दिया।

इस मौके पर सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा ने कहा कि शिक्षा मंत्री ने तंजीम को जो आश्वासन दिए हैं, वे जरूर पूरे होंगे। तंजीम की हिम्मत सराहनीय है और ये देश की युवा पीढ़ी के लिए एक आदर्श के है। सभी युवाओं को तंजीम से प्रेरणा लेनी चाहिए।

Back to top button