बिलासपुर

सम्मान निधि के लाभार्थी किसानों का किसान क्रेडिट कार्ड बनाने शिविर 6 मार्च से

बिलासपुर। कलेक्टर डा.संजय अलंग के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के सभी पात्र किसानों का किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए जिले में 6 मार्च, 16 मार्च, 23 मार्च और 30 मार्च 2020 को विभिन्न समितियों में शिविर आयोजित किए जाएंगे।

किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक की मुख्य शाखा अंतर्गत सेवा सहकारी समिति घुरू, तिफरा, बोदरी, सकरी, लाखासार, छतौना, गनियारी, सकर्रा और घुटकू में शिविर लगाए जाएंगे।

इसी तरह सहकारी बैंक तखतपुर अंतर्गत गिरधौना, तखतपुर, खम्हरिया, जरौंधा, कुंआ, पुरैना, बेलपान, बीजा में, सहकारी बैंक करगीरोड अंतर्गत नेवरा, भरारी, करगीखुर्द, धूमा, पीपरतराई, करगीकला, मिठ्ठू नवागांव, बेलगहना और कोटा में, सहकारी बैंक बिल्हा अंतर्गत सेवार, बरतोरी, गुमा, बिल्हा, बोड़सरा, मोहतरा, दगौरी, बिटकुली, हिर्री, सारधा में, सहकारी बैंक मस्तूरी अंतर्गत टिकारी, किरारी, मस्तूरी, गतौरा, जयरामनगर में,सहकारी बैंक मल्हार अंतर्गत भरारी, धुवाकारी, मल्हार, जैतपुर में, सहकारी बैंक लोहर्सी अंतर्गत लोहर्सी, गोड़ाडीह, मानिकचैरी, ओखर, चिल्हाटी, सोन, जोंधरा, बहतरा में, सहकारी बैंक रतनपुर अंतर्गत रतनपुर, रानीगांव, कर्रा, लखराम, भरारी, चपोरा में, सहकारी बैंक बेलतरा अंतर्गत बाम्हू, सल्का, उच्चभठी में, सहकारी बैंक सीपत अंतर्गत नरगोंड़ा, पोंड़ी, देवरी, सीपत, जांजी में, सहकारी बैंक धनिया अंतर्गत धनिया, सोठी, कुकदा में, सहकारी बैंक सरकंडा अंतर्गत बिरकोना, सेंदरी, सरकंडा, नगोई, पौंसरा, सेमरताल में, सहकारी बैंक मण्डी अंतर्गत मोपका, उर्तुम, हरदी, महमंद में, सहकारी बैंक लोरमी अंतर्गत सिंघनपुरी, जूनापारा में नि:शुल्क शिविर लगाया जाएगा।

शिविर में किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए जरूरी दस्तावेज, ऋण पर्ची, जिस खाते में किसान सम्मान निधि की राशि आ रही है उस खाते की फोटोकापी, खसरा और बी-1 की कापी तथा सहमति पत्र साथ लेकर आना होगा।

Back to top button