छत्तीसगढ़बिलासपुर

ओल्ड पेंशन स्कीम का लेकर शिक्षकों ने स्कूलों में ताले लगा निकाली रैली, बोला हल्ला, दिया धरना; बोले- ओल्ड एज पर सरकार का ध्यान नहीं …

बिलासपुर । छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सहित शिक्षक नेताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन की घोषणा की थी, जिसके तहत अप्रैल 2012 से सभी शिक्षकों की एनपीएस कटौती बंद कर पुरानी पेंशन के लिए कटौती शुरू की गई है। लेकिन, अब 10 महीने बाद शासन, उसमें शासकीय सेवा का पेंच फंसाकर हजारों शिक्षकों को पुरानी पेंशन से वंचित कर रहा है। इससे प्रदेश के हजारों शिक्षकों को अल्प पेंशन की पात्रता मिलेगी।

पुरानी पेंशन स्कीम में राज्य शासन ने नया पेंच फंसा दिया है, जिसके कारण हजारों शिक्षकों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। इससे नाराज शिक्षकों ने सोमवार को स्कूलों में तालेबंदी कर विरोध-प्रदर्शन करते हुए जमकर हल्ला बोला। शिक्षकों ने रैली निकालकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के अनुसार पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने की मांग की है।

सरकार की इस नए नियम से नाराज होकर चार बड़े शिक्षक संघ संजय शर्मा- छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन, वीरेंद्र दुबे – शालेय शिक्षक संघ, केदार जैन – संयुक्त शिक्षक संघ, विकास राजपूत – नवीन शिक्षक संघ ने पूर्व सेवा गणना शिक्षक मोर्चा गठित कर सरकार के खिलाफ आंदोलन करने का फैसला लिया है।

सोमवार को रायपुर में प्रदेशव्यापी प्रदर्शन की अनुमति नही मिलने के कारण संयुक्ता मोर्चा ने सभी मुख्यालयों में धरना-प्रदर्शन किया। शिक्षक नेताओं का दावा है कि व्यापक पैमाने पर शिक्षको के हड़ताल में जाने के कारण हजारों स्कूल में तालेबंदी रही। इस दौरान शिक्षकों ने रैली निकाल कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। धरना-प्रदर्शन कर शिक्षकों ने कलेक्टर के माध्यम से राज्य शासन को ज्ञापन सौंपा।

इस प्रदर्शन रैली में पूर्व सेवा गणना शिक्षक मोर्चा के प्रदेश संचालक संजय शर्मा, प्रदेश सहसंचालक मनोज सनाढ्य, कौस्तुभ पाण्डेय, गंगेश्वर सिंह उइके, मनोज मिस्त्री, बसंत जायसवाल,जी पी उपाध्याय, बिलासपुर जिला संचालक संतोष सिंह, अरुण जायसवाल, आशुतोष श्रीनेत , नीलम सिंह प्रतिभा अवस्थी, करीम खान, नर्मदा प्रसाद गढेवाल सहित बड़ी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे।

Back to top button