छत्तीसगढ़बिलासपुर

बुधवारी बाजार में तेजी से पनप रहा अतिक्रमण और फैल रही गंदगी, जिम्मेदार विभाग मौन …

बिलासपुर। रेलवे परिक्षेत्र एवं बुधवारी बाजार क्षेत्र को स्वच्छ व सुंदर बनाने के साथ अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई की गई। रेलवे सुरक्षा बल व्यवस्थापन पोस्ट बिलासपुर एवं अनुभाग अभिंयता (कार्य) द्वारा संयुक्त रूप से बुधवारी बाजार हायर सेकेंडरी स्कूल नंबर दो के सामने मेन रोड एवं पुराना पोस्ट आफिस रोड पर स्थित 18 अतिक्रमण हटाए गए। पुराना पोस्ट आफिर और बुधवारी बाजार सड़क पर सुगम यातायात के लिए ठेले वालों को भी हटाया गया।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के जोनल स्टेशन के आसपास अतिक्रमण, गंदगी और अवैध वेंडरों का डेरा है। रेलवे सुरक्षा बल(आरपीएफ) और अनुभाग अभिंयता(कार्य) विभाग द्वारा हटाने और कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जाती है। त्योहारी सीजन के नजदीक आते ही विभाग सक्रिय हो जाता है। गुरुवार को भी कुछ ऐसा ही हुआ। 18 अतिक्रमण हटाने का दावा किया गया।

कई दुकानदारों ने सड़क पर अपना सामान रखा था, उसे हटवाया गया। इसे लेकर लोगों में आक्रोश भी दिख रहा था। उनका कहना था कि आरपीएफ त्योहारी सीजन या बड़े अधिकारियों को खुश करने ऐसा करती है। कुछ दिनों बाद स्थिति जस की तस हो जाती है। ऐसा इसलिए कि आरपीएफ खुद ही ढील देती है। 24 घंटे निगरानी के बाद भी अतिक्रमण समझ से परे है। अमूमन हर एक से दो माह ऐसी कार्रवाई की जाती है, लेकिन व्यवस्था में आज तक कोई सुधार नहीं हुआ है।

रेलवे परिक्षेत्र में गंदगी और अव्यवस्था अब नई पहचान बनती जा रही है। बुधवारी बाजार आंध्र स्कूल रोड आज भी जस की तस है। बदबू और कचरा से क्षेत्र भरा पड़ा है। मछली बाजार, शौचालय की स्थिति खराब है। बाजार में साइकिल स्टैंड पर व्यापारियों ने कब्जा कर रखा है। गेट नंबर दो और तीन के सामने बकायदा दुकानें सजी रहती हैं। इसके कारण सड़क पर वाहनों की कतार देखने को मिलती है। साफ-सफाई कागजों में होती है।

रेलवे द्वारा बुधवारी बाजार को व्यवस्थित बनाने कई प्रयास किए गए थे, सभी विफल हुए। पार्किंग के नाम पर मुल्कराज होटल और गेंट नंबर चार को बंद किया गया। फिर भी स्थिति में सुधार नहीं दिख रहा है। इसके बजाय स्थिति और अनियंत्रित है। मुल्कराज होटल के सामने कचरा, गंदगी और अव्यवस्थित गाड़ियों से समस्या होने लगी है। बाजार के भीतर स्थिति और भी खराब है।

कार्रवाई को लेकर स्थिति यह है कि रेलवे परिक्षेत्र में अब कई ठेले और गाड़ियों में नियमित दुकानें सजने लगी हैं। आरपीएफ की मेहरबानी से तितली चौक से बंगाली स्कूल चौक तक नारियल, शरबत व आइसक्रीम की दुकानों की कतार है। उन्हें छूट दे दी गई है। बंगाली स्कूल चौक से मुल्कराज होटल तक ठेले ही ठेले नजर आते हैं। त्योहारों के दिन इस मार्ग से गुजराना बड़ी मुश्किल होती है। रेलवे को इससे कितना मुनाफा हो रहा, स्पष्ट नहीं है।

Back to top button