कोरबा

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प के भारत आने पर प्रदर्शन करेगी सीपीआईएम

कोरबा (गेंदलाल शुक्ल)। भारत की कम्युनिष्ट पार्टी (सीपीआईएम) अमरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के भारत प्रवास का ‘ट्रम्प गो बैंक नारा के साथ विरोध करते हुए विशाल प्रदर्शन करेगी। सीपीआईएम की पोलित ब्यूरो सदस्य वृन्दा करात ने आज यह जानकारी पत्रकारों को दी।

उन्होंने केन्द्र सरकार पर सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों का निजीकरण कर रही है। अमरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के पूंजीवादी रास्ते पर चल रही है। केन्द्र सरकार की आर्थिक और सामाजिक नीति के विरोधी में सीपीआईएम एक मार्च से वृहद आन्दोलन चलायेगी। सरकार भगतसिंह की शहादत दिवस 23 मार्च की शहादत दिवस मनाकर इनका समापन किया जाएगा।

उन्होंने छत्तीसगढ़ की नक्सल समस्या संबंधी सवाल पर कहा कि यह राजनीतिक लड़ाई है। सीपीआईएम दोनों तरफ से हमलों का विरोध करती है। उन्होंने कहा कि जो रास्ता चुना गया है, उसका सबसे ज्यादा कीमत गरीब आदिवासियों को चुकाना पड़ा है। आतंक की पालिटिक्स का हम विरोध करते हैं। इसे सही नहीं मानते।

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार आदिवासियों को वनाधिकार देने, पांचवीं अनुसूची और पैसा के प्रावधानों को लागू करने और समग्रता में जल, जंगल, जमीन और खनिज के अधिकार सुनिश्चित करने के लिए तेजी से काम करेगी। नक्सलियों के नाम पर आदिवासियों को जो प्रताड़ित किया जा रहा है, उस पर रोक लगाएगी और उन पर थोपे गए फर्जी मुकदमों को शीघ्र वापस लेगी। उन्होंने कहा कि आदिवासियों के मानवाधिकारों को सुनिश्चित करना इस सरकार की प्राथमिकता में होना चाहिए।

Back to top button