कोरबाछत्तीसगढ़

एक ही दिन में कोरोना के 40 पॉजिटिव आने से हड़कंप

कोरबा (गेंदलाल शुक्ल) । छत्तीसगढ़ के कोरबा में शुक्रवार को उस समय हड़कम्प मच गया जब एक ही दिन में 40 कोरोना पाजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई। सभी मरीजों को उपचार के लिए स्थानीय कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. भारत भूषण बोडे ने 40 नये कोरोना पाजिटिव मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि सभी मरीज बाहर से आकर क्वारैंटाइन सेन्टर में ठहरे हुए थे। उन्होंने बताया कि कुदुरमाल क्वारैंटाइन सेन्टर में सबसे अधिक छत्तीस (36) मरीज पाये गये हैं। जबकि हरिमंगल कोरबा में दो और जटगा-पाली में दो मरीज मिले हैं।

उन्होंने बताया कि सभी मरीज प्रवासी कामगार हैं। जांच रिपोर्ट मिलते ही जिला-प्रशासन और स्वास्थ विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गये। क्वारैंटाइन सेन्टर को सेनेटाईज किया गया और सभी मरीजों को उपचार के लिए कोविड-19 अस्पताल भेजा गया।

शुक्रवार को पाजिटिव पाये गये 40 मरीजों के साथ ही जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 62 हो गयी है। जबकि 32 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। गुरूवार शाम 6 बजे तक की स्थिति में जिले के कोरोना सैम्पल की कुल संख्या 7835 बतायी गयी है, जिसमें से 7710 नेगेटिव और 54 पाजिटिव केस थे। 

Back to top button