कोरबाछत्तीसगढ़

डॉ. चरणदास महंत ने कहा- गुरु का महत्व और कार्य अतुलनीय …

बिसाहूदास महंत की स्मृति में गुरुजन व प्रतिभा सम्मान समारोह

 

कोरबा। शिक्षक व स्वतंत्रता सेनानी बीडी महंत की स्मृति में गुरुजन व प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने गुरुजनों व प्रतिभाओं को सम्मानित कर इनके कार्यों को अनुकरणीय व सराहनीय बताया।

 

कोरबा लोकसभा सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत के निवास परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग एवं कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन के साथ आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभावान बच्चों एवं गुरुजनों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह बिसाहूदास महंत स्मृति सेवा संस्थान की ओर से भेंट किया गया। पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन एवं जन नेता बीडी महंत के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर डॉ. महंत व अतिथियों श्रद्धासुमन अर्पित किया।

डॉ. महंत ने सम्मान समारोह आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम हमें आत्मबल प्रदान करते हैं और समाज के लिए समाज के उत्थान में अहम भूमिका निभाने वाले गुरुजनों का सम्मान कर एवं देश के भविष्य प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित कर नि:संदेह स्व. बिसाहूदास महंत संस्थान गौरवान्वित है।

कार्यक्रम में विशेष तौर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस सचिव आशीष सिंह ठाकुर, महापौर राजकिशोर प्रसाद, सभापति श्यामसुंदर सोनी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश परसाई, जिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष श्रीमती सपना चौहान, पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा, जिला शिक्षा अधिकारी सतीश कुमार पांडे, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष अजय जायसवाल, विशेषर अग्रवाल, पोषक दास महंत, महेश अग्रवाल, एल्डरमैन ठाकुर प्रसाद अकेला, संगीता सक्सेना, रूपा मिश्रा, पुरान दास महंत, मनीराम साहू, एस.मूर्ति, परमानंद सिंह, बच्चू लाल मखवानी, मो.आरिफ खान, गीता गभेल एवं आशीष अग्रवाल, पार्षद अमरजीत सिंह, बसंत चंद्रा, संतोष राठौर, दर्शनदास मानिकपुरी, विष्णु तिवारी, अमन हसन, रश्मि सिंह सहित कांग्रेस के पदाधिकारी, कार्यकर्ता व शिक्षक एवं विद्यार्थीगण उपस्थित थे।

Back to top button