कोरबा

कोरबा महापौर राजकिशोर प्रसाद के निर्वाचन को चुनौती, महापौर और जिला निर्वाचन अधिकारी को नोटिस जारी

कोरबा {गेंदलाल शुक्ल} । नगर पालिक निगम कोरबा के महापौर राजकिशोर प्रसाद के निर्वाचन को न्यायालय में चुनौती दी गई है। जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने महापौर और जिला निर्वाचन अधिकारी को जवाब के लिए नोटिस जारी किया है। मामले में अगली सुनवाई 4 अप्रैल 2020 को होगी। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अशोक चावलानी ने यह जानकारी दी है।

जानकारी के अनुसार जिला भाजपा अध्यक्ष अशोक चावलानी और भाजपा पार्षद रितु चौरसिया ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोरबा के न्यायालय में महापौर राजकिशोर प्रसाद के जाति प्रमाण पत्र को अवैधानिक बताते हुए और उनके निर्वाचन को चुनौती देते हुए एक याचिका पेश की है। अधिवक्ता सीके शर्मा के माध्यम से पेश की गई याचिका में कहा गया है कि महापौर राजकिशोर प्रसाद मूल रूप से बिहार राज्य के निवासी हैं। गलत ढंग से प्राप्त जाति प्रमाण पत्र को आधार बनाकर उन्होंने महापौर का चुनाव लड़ा है।

जिला निर्वाचन अधिकारी .

महापौर को सन 1966 में उनके चाचा के नाम पर हुई जमीन रजिस्ट्री के आधार पर वंशावली बनाकर छत्तीसगढ़ राज्य का अन्य पिछड़ा वर्ग का जाति प्रमाण पत्र जारी किया गया है, जो पूर्ण रूप से अवैधानिक है। इस तरह महापौर पद के लिए अयोग्य होते हुए उन्होंने चुनाव लड़ा है। नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 की धारा 441 के तहत प्रस्तुत याचिका को जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोरबा ने बुधवार को स्वीकार कर महापौर और जिला निर्वाचन अधिकारी को जवाब प्रस्तुत करने के लिए नोटिस जारी करने का आदेश पारित किया है।

अशोक चावलानी .

न्यायालय ने 4 अप्रैल 2020 को महापौर और जिला निर्वाचन अधिकारी कोरबा को न्यायालय में उपस्थित होकर जवाब प्रस्तुत करने का आदेश दिया है। भाजपा की महापौर पद की प्रत्याशी रही पार्षद रितु चौरसिया ने जिला एवं सत्र न्यायालय कोरबा में पेश याचिका में महापौर राजकिशोर प्रसाद को अयोग्य बताते हुए उनका निर्वाचन रद्द करने और उनके स्थान पर स्वयं को महापौर के लिए निर्वाचित घोषित करने का अनुरोध न्यायालय से किया है।

उल्लेखनीय है कि 67 पार्षदों के नगर पालिक निगम कोरबा में 31 पार्षदों के साथ सबसे बड़े दल के रूप में चुनाव जीतने वाली भाजपा को महापौर के चुनाव में एक वोट से हार का मुंह देखना पड़ा था। कांग्रेस प्रत्याशी राजकिशोर प्रसाद को 34 पार्षदों का वोट मिला था और भाजपा को 33 पार्षदों का समर्थन मिला था। इस तरह भाजपा प्रत्याशी रितु चौरसिया को एक वोट से हराकर राजकिशोर प्रसाद ने जीत का सेहरा अपने सिर पर बांध लिया था।

Back to top button