कोरबा

परीक्षा की तैयारी कैसे करें? जिला शिक्षा अधिकारी ने छात्रों को दिए टिप्स

शिक्षकों ने समझाया कठिन विषयों को सरल कैसे बनाएं

कोरबा। जिला शिक्षा अधिकारी सतीश पांडे के महत्वपूर्ण प्रोग्राम परीक्षा की तैयारी कैसे करें ? विषय पर भारत भवन बोईदा में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें प्रमुख वक्ता श्री राकेश टंडन  व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उतरदा  द्वारा परीक्षा की तैयारी कैसे करें ? विषय पर ग्राम झांझ, बोईदा ,सिरली ,मुरली ,सरायपाली, कसियाडीह ओड़ालीडीह तथा नायाकपारा के कक्षा आठवीं से बारहवीं तक के छात्र छात्राओं को पढ़ने का तरीका, समय प्रबंधन, अच्छे नोट्स कैसे बनाएं ? के बारे में जानकारी दिया।

उन्होने कठिन विषय की तैयारी कैसे करें ? ध्यान भटकाने वाले चीजों से कैसे बचें ? परीक्षा में उत्तर कैसे लिखें ?  परीक्षा के भय को कैसे दूर करें ? पढ़ाई के लिए बेहतर जगह का चुनाव कैसे करें ?परीक्षा के समय तनाव कैसे दूर करें ? विषय पर  छात्र-छात्राओं को जानकारी प्रदान करते हुए अच्छे अंक से उत्तीर्ण होने के लिए प्रेरित किया । गणित ,विज्ञान ,रसायन शास्त्र विषय पर कैसे अच्छे अंक पाए जा सकते हैं| इस पर  जानकारी प्रदान की गई । कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि व्याख्याता उत्तम सिंह मरावी द्वारा अंग्रेजी में अच्छे अंक कैसे लाएं ? इस पर चर्चा की गई। निबंध ,पत्र लेखन, अनसीन एवं सीन पैसेज को किस तरह से हल किया जाए। इस पर बच्चों को जानकारी प्रदान किया गया । विशिष्ठ अतिथि व्याख्या सुरेंद्र राठौर द्वारा हिंदी विषय में अच्छे अंक कैसे पाएं इस पर चर्चा किया गया |हिंदी में मात्रा संबंधी होने वाली त्रुटियों को उदाहरण देकर बताया गया कि किस तरह से हम गलती करते हैं।

यह मोटिवेशनल  वर्कशॉप प्रयास कोचिंग सेंटर बोईदा के संचालक अशोक नायक एवं सहयोगी भास्कर दत्त तथा नंदकुमार पटेल के द्वारा आयोजित किया गया । इस आयोजन में छात्र-छात्राओं का सामान्य ज्ञान का परीक्षा भी लिया गया| जो पूर्णता निशुल्क था| जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों की बौद्धिक विकास करना तथा प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए वैकल्पिक प्रश्नों के को हल करने के लिए अभ्यास था। इस प्रतियोगिता में मेरिट सूची में आने वाले 10 विद्यार्थियों को निशुल्क बेसिक कंप्यूटर कोर्स कराया जाएगा तथा अन्य पुरस्कार प्रदान की जाएगी । इन प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को कोचिंग सेंटर द्वारा निशुल्क मार्गदर्शन भी प्रदान की जाएगी| इस तरह के कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजन होने पर अवश्य ही ग्रामीण क्षेत्र के छात्र छात्राओं की भविष्य सुधरेगी।

Back to top button