पेण्ड्रा-मरवाही

पेंड्रा में विवाद तो गौरेला में लंबी लाइन लगाकर वोट डाले गए

पेण्ड्रा। नगरीय निकाय चुनाव में आज पेंड्रा में विवाद की स्थिति देखने को मिली तो गौरेला में मतदान के लिए उत्साह देखने को मिला। पुलिस और प्रशासन की चुस्त व्यवस्था के चलते मतदान शांतिपूर्ण ढंग से निपट गया।

वार्ड क्रमांक 10 एवं 11 में विवाद की स्थिति निर्मित हुई। गौरतलब है कि टिकिट बँटवारे के समय से ही पेण्ड्रा नगर पंचायत का वार्ड क्र. 10 और 11 सबसे ज्यादा चर्चित और संवेदनशील वार्ड रहा है।

अंततः इसका प्रमाण देखने को मिल ही गया। प्रत्याशियों के बीच तनाव का माहौल ऐसा गरमाया कि बूथ के बाहर विवाद की स्थिति निर्मित हो गई। पुलिस प्रशासन के समझाईश के बाद मामला शांत हुआ।

वोटिंग को लेकर मतदाताओं में उत्साह

लोकतंत्र के इस महायज्ञ में एक शानदार तस्वीर देखने को मिली जब गौरेला के वार्ड क्रमांक तीन में वोटिंग के लिए 75 वर्ष की दिव्यांग को गौरेला के अतिरिक्त कलेक्टर बीसी साहू ने स्वयं व्हीलचेयर पर बैठाकर वोटिंग कराने के लिए बूथ तक लेकर आए।

Back to top button