छत्तीसगढ़पेण्ड्रा-मरवाही

मरवाही उपचुनाव : जोगी के गढ़ में मंत्री जयसिंह अग्रवाल का गेम-प्लान …

मरवाही। मरवाही उपचुनाव में अब कुछ महीने शेष है। ऐसे में यहाँ सत्ताधारी कांग्रेस, जोगी कांग्रेस और भाजपा तीनों अपनी-अपनी चुनावी बिसात बिछाने में लग गई हैं। पर तीनों दलों में सत्ताधारी कांग्रेस आगे निकलने के प्रयास में लगी हुई है। प्रदेश सरकार में राजस्व और जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल के नेतृत्व में पूरी ताकत के साथ मरवाही उपचुनाव में मैदान में उतरने की बात कह रहे हैं।

मंत्री जयसिंह अग्रवाल का मरवाही से पुराना नाता भी रहा है। गौरेला में उनकी रिश्तेदारी भी है जिसके कारण उनका आना-जाना यहां लगा रहता था। गौरेला-पेंड्रा व मरवाही के प्रायः सभी नेताओं को वे व्यक्तिगत रूप से जानते भी हैं। कोरबा उनका गृह नगर है, ऐसे में गौरेला पेंड्रा मरवाही से कोरबा सटे होने के कारण यहाँ की वस्तुस्थिति से भी वे भली भांति परचित हैं। यही कारण है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जयसिंह अग्रवाल को ही गौरेला पेंड्रा मरवाही का प्रभारी मंत्री नियुक्त किया और मरवाही उपचुनाव की भी बागडोर लगभग उन्ही को सौंप दी गई है।

जिले का प्रभार मिलने के बाद मंत्री जयसिंह अग्रवाल यहां आते-जाते रहे हैं मगर अजित जोगी के निधन के बाद अपना पूरा ध्यान मरवाही उपचुनाव में केंद्रित किया। दौरे में वे यह महसूस कर चुके हैं कि लोगों की छोटी-मोटी बहुत समस्याएं हैं, जिनका ब्लॉक व जिला स्तर पर निराकरण हो सकता है। अपनी इसी मंशानरूप मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने मरवाही विधानसभा के हर बूथों में चाय चौपाल का आयोजन करवाया और दर्जनों जगह खुद भी इस आयोजन में सरीक हुए। इस चाय चौपाल के माध्यम से लोगो की मांगों व समस्याओं का त्वरित निराकरण का प्रयत्न भी किया गया।

ऐसा कहा जा रहा है कि प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल के अनुसार पूरे विधानसभा में चाय चौपाल के माध्यम से लगभग 11 हजार से अधिक आवेदन आये थे जिसमें से 60% आवेदनों का निराकरण भी किया जा चुका है और शेष आवेदनों का भी निराकरण अतिशीघ्र किया जाना है। यदि कांग्रेस का यह चाय चौपाल वाला दांव चला तो वह ग्रामीण क्षेत्रों के वोट बैंक में कांग्रेस सेंध लगाने में कामयाब होगी ऐसा कांग्रेसी दावा कर रहे हैं। इतना ही नहीं मंत्रीजी ने रही सही कसर जोगी कांग्रेस के दर्जनों नेताओं व कार्यकर्ताओं को धड़ाधड़ कांग्रेस ज्वॉइन कराकर पूरी कर दी। यही नहीं मंत्री जयसिंह अग्रवाल अमूनन हर 10 दिन में एक बार मरवाही विधानसभा के दौरे में रहते ही हैं।

परसों ही उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत व कोरबा सांसद ज्योत्स्ना महंत का मरवाही विधानसभा के कई गांवों में सफल कार्यक्रम का आयोजन भी किये। यही नहीं उन्होंने अपने घोषणा के मात्र एक सप्ताह के भीतर मरवाही में एसडीएम कार्यालय व उसकी पदस्थापना भी कर दी। जिला खनिज न्यास मद की स्थापना से लेकर निमधा में उप तहसील खोलने व महीने भर में कई करोड़ रूपये के विकास कार्यों का शिलान्यास करके उन्होंने मरवाही में विकास का भी बिगुल फूंक दिया है।

Back to top button