मध्य प्रदेश

मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा रन फॉर साइंस मैराथन को दिखाएंगे झंडी

भोपाल।  विज्ञान के प्रति जन-जन और विद्यार्थियों में जागरूकता लाने और  प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से 19 जनवरी को ”रन फॉर साइंस मैराथन” का आयोजन  होगा। विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा मैराथन को सुबह 7.30 बजे हरी झंडी दिखाएंगे।

म.प्र. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद द्वारा मैराथन का संयोजन किया जा रहा है। साढ़े तीन किलोमीटर की यह मैराथन टीटी नगर स्टेडियम से शुरू होगी और मैनिट कैंपस में समापन होगा। मैराथन में शामिल होने के लिए प्रतिभागियों को  www.mpcstnature.com पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा।  मेपकॉस्ट के महानिदेशक डॉ. अनिल कोठारी ने बताया कि साइंस मैराथन का आयोजन भोपाल में पहली बार होने जा रहे  भारत अंतरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव के तहत किया जा रहा है। मैराथन लगभग 2 हजार से अधिक स्कूली और कॉलेज के विद्यार्थी तथा आमजन शामिल होंगे।

Back to top button