मध्य प्रदेश

विकास यात्रा में स्वास्थ्य मंत्री ने किया 10 करोड़ के कार्यों का भूमि-पूजन एवं लोकार्पण

भोपाल। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने सोमवार को विकास यात्रा साँची विधानसभा क्षेत्र के ग्राम गीदगढ़टोला से प्रारंभ की। यात्रा गीदगढ़टोला से शक्तिटोला, सेमरा, मुढ़ियाखेड़ा, भर्तीपुर, बेरखेड़ी होते हुए ग्राम खोहा पहुँची। यात्रा के दौरान ग्रामों में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने 10 करोड़ रूपये से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। उन्होंने हितग्राहियों को शासन की विभिन्न योजनाओं के स्वीकृति-पत्र भी प्रदान किए।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने विकास यात्रा में ग्रामों में हुए कार्यक्रमों में ग्रामीणों से कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की मंशानुरूप सरकार की योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुँचाया जा रहा है। उन्होंने आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, जल जीवन मिशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मुख्यमंत्री पथ विक्रेता योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, मुख्यमंत्री किसान-कल्याण योजना सहित केन्द्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकारी भी ग्रामीणों को दी।

रायसेन जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंत मीणा, साँची जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अर्चना पोर्ते, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष  गंगाराम चौकसे सहित स्थानीय जन-प्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन कार्यक्रमों में उपस्थित रहे।

Back to top button