छत्तीसगढ़पेण्ड्रा-मरवाही

छत्तीसगढ़ सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर पेंड्रा में लगी प्रदर्शनी, विधायक डॉ. कृष्णकुमार ध्रुव ने किया उद्घाटन ..

पेंड्रा। छत्तीसगढ़ शासन के सफलतापूर्वक दो वर्ष पूर्ण होने पर राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं व कार्यों की दो दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन जनपद पंचायत पेंड्रा के प्रशिक्षण कक्ष में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ रिबन काटकर व दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. कृष्णकुमार ध्रुव विधायक मरवाही विधानसभा रहे।

कार्यक्रम में हेमकुंवर अजीत श्याम उपाध्यक्ष जिला पंचायत बिलासपुर, आशा बबलू मराबी अध्यक्ष जनपद पंचायत पेंड्रा, राकेश जालान अध्यक्ष नगर पालिका पेंड्रा, जीवन सिंह राठौर उपध्याक्ष जनपद पंचायत पेंड्रा, श्रद्धादेवी तिवारी, सरोजनी नवल लहरे, शीतला सुन्दर मराबी, भॅवर सिंह आर्मों, जयराम सिंह पैकरा, मलता पारस वासुदेव, चमेली वाकरे, प्रशांत श्रीवास, रामरतन पेन्द्रो, धरम सिंह, गणेश पुसाम, बलदेव वाकरे, अजीत श्याम, आरके खुटें परियोजना निदेशक डी.आर.डी.ए. गौरेला-पेंड्रा-मरवाही उपस्थित थे।

मनरेगा के अन्तर्गत नरवा, गरवा, घुरूवा की प्रदर्शनीय राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा बिहान बाजार, वर्मी खाद, संवाहनी कृषि दवाई व उत्पाद की स्टाल, ग्रामीण आवास प्रदर्शनीय, कृषि विभाग, उद्यान विभाग, शिक्षा विभाग व पशुपालन विभाग की दो वर्षों की प्रदर्शनीय लगाई गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में रावेन्द्र शुक्ला, दिनेश सिंह दाऊ, अंकुश, सुयश, गोपाल मार्को, आशीष, का योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन कमल सिंह सिदार व आभार भूपेन्द्र सोनवानी सीईओ पेंड्रा द्वारा किया गया।

 

Back to top button