मध्य प्रदेश

47 लाख पुराने नोट के साथ ग्वालियर में पकड़ाया युवक, खरगोन में अनाज व्यापारी की कार में मिला 17 लाख, पूछताछ जारी….

ग्वालियर। मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस एक्शन मोड पर है। अवैध गतिविधियों पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में ग्वालियर शहर में पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार युवक से 47 लाख के एक हजार के बंद पुराने नोट जब्त किया है। इसी तरह खरगोन में भी पुलिस और एफएसटी (Flying squads Teams) टीम ने एक व्यापारी की कार से 17 लाख जब्त किया है। दोनों ही मामले में पूछताछ जारी है।

शहर के जलालपुर के पास चेकिंग के दौरान पुलिस ने आज सोमवार को एक बाइक सवार युवक के पास से 47 लाख के पुराने नोट बरामद किए है, इसमें 500 और 1000 के नोट शामिल है। पूछताछ में युवक ने मुरैना का रहने वाला बताया। वह मुरैना से ही बैग में पुराने नोट भरकर ले जाना बताया। फिलहाल पुलिस युवक को गिरफ्तार कर इतनी बड़ी मात्रा पुराने नोट कहां से आए और किसे देना था, इस संबंध में पुलिस युवक से पूछताछ में जुटी हुई है।

वहीं खरगोन जिले के ओरंगपुरा स्थित चेकपोस्ट पर एफएसटी और कोतवाली पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान अनाज व्यापारी संजू अग्रवाल की कार की तलाशी लेने पर 17 लाख 40 हजार रुपए मिले। इस संबंध में पूछताछ करने पर उसने खरगोन से सेगांव नगदी ले जाना बताया। इसकी सूचना तत्काल इनकम टैक्स विभाग को दी गई। व्यापारी से कैश जब्त कर उसे थाने ले जाया गया है। जहां इनकम टैक्स अधिकारी व्यापारी से नगदी के संबंध में पूछताछ कर रही है।

Back to top button