Uncategorized

फर्जी हस्ताक्षर कर भाई के खाते में से भाई ने निकाल लिए 20 लाख रुपए, अपराध दर्ज…

जालंधर. पुनीत की पत्नी जिया ने बताया कि उनका प्रॉपर्टी को लेकर रिश्तेदारों से डिस्प्यूट चल रहा था. इसको लेकर उन्होंने डाकखाने में लिखकर दिया था कि उनका पीपीएफ अकाउंट बंद कर दिया जाए, लेकिन 13 अप्रैल को फोन पर मैसेज आया है कि खाते में से 20 लाख रुपए निकाल लिए गए हैं और अकाउंट को भी बंद कर दिया गया है.

पंजाब के जालंधर में भाई के खाते से ही फॅर्जी हस्ताक्षर कर 20 लाख रुपए निकालने वाले पर पुलिस ने 13 अप्रैल को मिली शिकायत पर 21 अक्टूबर को 7 महीने बाद मामला दर्ज किया है. पुलिस ने वडाला चौक निवासी विनीत गुप्ता के खिलाफ धारा 419, 420, 511, 465, 467, 468, 471 के तहत मामला दर्ज किया है. शिकायतकर्ता पुनीत गुप्ता और उसकी पत्नी ने थाना-6 के बाहर पुलिस के खिलाफ आरोप लगाकर धरना प्रदर्शन किया.

जिया ने बताया कि अगले दिन जब डाकखाने गए तो पता चला कि पैसे उनके जेठ विनीत गुप्ता ने हस्ताक्षर कर निकलवा लिए. जिया ने कहा कि जब उन्होंने वहां के मैनेजर नरेश और स्टाफ कर्मी से बात की तो उन्होंने बताया कि हमें नहीं पता चला यह आप नहीं कोई और थे. जिया अनुसार मैनेजर नरेश ने कहा कि पैसे लेने आए व्यक्ति ने मास्क पहन रखा था, इसलिए वह पहचान नहीं सके. इसको लेकर पीड़ितों ने स्टाफ महिला के साथ ब्रांच मैनेजर और विनीत गुप्ता के खिलाफ थाना 6 में शिकायत दी थी. थाना 6 के प्रभारी अजब सिंह ने कहा कि अभी मामले की जांच चल रही है.

Back to top button