मध्य प्रदेश

समरसता के संदेश के साथ बड़वानी शहर में संत रविदास जी महाराज की यात्रा निकली

पशुपालन मंत्री प्रेमसिंह पटेल ने संत रविदास जी महाराज की चरण पादुका का पूजन-अर्चन कर यात्रा का शुभारंभ किया

भोपाल। पशुपालन मंत्री प्रेमसिंह पटेल ने समरसता संदेश यात्रा का आज बड़वानी में शुभारंभ संत रविदास जी महाराज की चरण पादुका के पूजन-अर्चन से किया। मंत्री श्री पटेल ने कहा कि सागर में संत रविदास जी के भव्य मंदिर निर्माण के लिये पूरे प्रदेश में समरसता यात्रा निकाली जा रही है। यात्रा के दौरान ग्रामों की मिट्टी एवं नदियों के जल का संग्रहण किया जा रहा है। पूरे प्रदेश से 55 हजार ग्रामों की मिट्टी एवं 350 नदियों के जल का संग्रहण किया जायेगा। आगामी 12 अगस्त को सागर में बनने वाले भव्य मंदिर के निर्माण के भूमि-पूजन में ग्रामों की मिट्टी एवं नदियों के जल को समाहित किया जायेगा।

यात्रा के दौरान गुरूद्वारे के बाहर सिक्ख समाज, पुलिस थाना बड़वानी के सामने जैन समाज तथा तुलसीदास मार्ग पर ब्राम्हण समाज की महिलाओं द्वारा चरण पादुका पर पुष्प अर्पित कर, नमन किया एवं यात्रा पर फूलो की वर्षा कर यात्रा में सम्मिलित हुए। शहर में अपार उत्साह देखने को मिला यात्रा जब बड़वानी शहर के झण्डा चौक पहुँची, तो युवतियों के दल ने सामूहिक नृत्य कर अनूठे अंदाज में अपने उत्साह को प्रकट करते हुए यात्रा का स्वागत किया। वहीं महिलाओं ने सिर पर कलश धारण कर यात्रा का स्वागत किया। इस दौरान महिलाएँ भी युवतियों के साथ समूह में नृत्य करते हुए नजर आईं।

Back to top button