मध्य प्रदेश

BJP बोली- स्टार प्रचारकों में कई ऐसे जो खुद की सीट बचाने में लगे हैं, टुकड़े-टुकड़े गैंग वाले कन्हैया कुमार का नाम भी शामिल, कांग्रेस ने किया पलटवार….

इंदौर। बीजेपी प्रवक्ता ने एक्स पर लिखा कि सूची में नकुलनाथ का नाम है, लेकिन जयवर्धन सिंह का नाम नहीं ? हाल ही में कांग्रेस में शामिल गुड्डू राजा बुंदेला भी स्टार प्रचारक बने बनाया गया है। आरक्षण आंदोलन के दौरान बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर इंदौर में कालिख पोतने का जिनके ऊपर आरोप लगा था। ऐसे दलित वर्ग विरोधी पार्षद का चुनाव हारने वाले अभय दुबे का नाम भी सूची में शामिल है ?

आदिवासी वर्ग के कई प्रमुख नेताओं के नाम इस सूची में शामिल नहीं है। उन्होंने कहा कि नाथ जी से नाराजगी के चलते हटाए गए पूर्व प्रदेश प्रभारी मुकुल वासनिक और दीपक बावरिया का नाम भी इस सूची में शामिल है। लेकिन जेपी अग्रवाल का नाम गायब है। वहीं बीजेपी मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने कहा कि कमलनाथ के विरोधियों को भी विस्तार प्रचारक बनाया गया है। कई स्टार प्रचारकों पर अपराध दर्ज हैं।

मध्य प्रदेश में कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की सूची पर सियासत शुरू हाे गई है। सूची को लेकर कर बीजेपी ने पटलवार किया है। बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलुजा ने एक्स (ट्विटर) पर लिखा कि रागिनी नायक, शोभा ओझा, विभा पटेल का नाम गायब है। सूची में शामिल कई ऐसे स्टार प्रचारक जो खुद की सीट बचाने में ही लगे हुए हैं। टुकड़े-टुकड़े गैंग वाले कन्हैया कुमार का नाम भी सूची में शामिल है। वहीं बीजेपी के आरोप पर कांग्रेस प्रवक्ता मिथुन अहिरवाल ने भी पलटवार किया है।

वहीं, बीजेपी के आरोप पर कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि यदि टुकड़े-टुकड़े गैंग है तो क्या बीजेपी सरकार ने अपने हाथों में रसिया बांध की रखी हैं। कार्रवाई भी नहीं कर पा रहे हैं, ऐसी क्या मजबूरी है। बीजेपी की भाजपा को यह भी बताना चाहिए, यदि हमारे स्टार प्रचारकों की सूची में टुकड़े-टुकड़े गैंग की सदस्य है तो बीजेपी की जारी हुई स्टार प्रचारकों की सूची में भी टुकड़े-टुकड़े गैंग की सदस्य हैं। बीजेपी की स्टार प्रचारक सूची में टुकड़े-टुकड़े गैंग के सदस्यों पर मोदी जी जाकर नरम रूप क्यों रखते हैं, इसका जवाब बीजेपी दे।

Back to top button