मध्य प्रदेश

एमपी में निकली 2000 से अधिक वैकेंसी: 10वीं पास के लिए जेल प्रहरी और वन रक्षक की नौकरी पाने का शानदार मौका

20 जनवरी 2023 से 3 फ़रवरी तक किए जा सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

भोपाल। चुनावी साल में मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरियों के लिए बंपर भर्तियां की जा रही हैं। प्रदेश के मंत्रालय, विभिन्न विभागों एवं सरकारी संस्थानों में कई पदों पर सरकारी भर्तियां निकली हैं। इसी कड़ी में अब मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) ने बेरोजगारों को एक और सुनहरा मौका देते हुए जेल प्रहरी और वन रक्षक के 2000 से अधिक पदों पर भर्ती की घोषणा की है। इसके लिए बोर्ड ने इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन मंगाए हैं।

अधिकृत जानकारी अनुसार एमपीपीईबी ने भर्ती का जो नोटिफिकेशन जारी किया है, उसमें कुल 2112 रिक्तियों को भरने की जानकारी दी गई है। इसमें वन रक्षक के 1772, जेल प्रहरी के 200 एवं क्षेत्र रक्षक के 140 पद शामिल हैं। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 20 जनवरी 2023 से शुरू होगी, वहीं आवेदन की अंतिम तिथि 3 फ़रवरी 2023 रहेगी।

आवेदन के लिए रखे गए ये मापदंड

ख़ुशी की बात यह है कि 10वी तक की पढ़ाई करने वाले कैंडिडेट भी भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे। वहीं भर्ती के लिए आयु सीमा 30 वर्ष रखी गई है। इसके अलावा कुछ शारीरिक योग्यताएं भी निर्धारित की गई हैं। जिसके तहत पुरुष उम्मीदवारों की हाईट कम से कम 163 सेंटीमीटर एवं महिलाओं की हाईट 150 सेंटीमीटर होनी चाहिए। जेल प्रहरी पदों के लिए पुरुषों की हाईट 165 सेंटीमीटर एवं महिलाओं की न्यूनतम हाइट 158 सेंटीमीटर होनी चाहिए।

यहां करें आवेदन

कैंडिडेट इन पदों के लिए एमपीपीईबी के ऑफिशियल वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाकर आवेदन जमा कर सकेंगे। आवेदन की लिंक 20 जनवरी 2023 से 03 फ़रवरी तक एक्टिव रहेगी। आवेदन करने के दौरान 560 रुपए शुल्क भी जमा करना होगा। हालांकि एससी, एसटी एवं ओबीसी वर्ग के लिए 310 रुपए शुल्क निर्धारित है।

Back to top button