मुंगेली

भूमियापारा में नि:शुल्क काढ़ा वितरित कर हरिद्वार से आए योग प्रचारक ने कोरोना से निपटने दिए सुझाव

मुंगेली {अजीत यादव}। समीप ग्राम भूमियापारा में नियमित योग कक्षा ग्राम भूमियापारा के सानिध्य व पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से आए आचार्य विश्वामित्रार्य योग निरीक्षक छत्तीसगढ़ पतंजलि योग प्रचारक प्रकल्प के तत्वाधान में ग्रामीणों के सहयोग से किया गया।

आज सुबह 7 बजे से योग शिविर का आयोजन भी हुआ। जिसमें कोरोना वायरस से निपटने के लिए अनेकानेक सुझाव भी दिए गए तथा आयुर्वेदिक जड़ी बूटी जैसे गिलोय, नीम, तुलसी, अदरक, लोंग, काली मिर्च, पिपली से बनाए हुए काढ़ा का नि:शुल्क वितरण किया गया।

आचार्य ने बताया कि इस वातावरण में अनेकानेक सूक्ष्म रूप से बैक्ट्रिया फैले हुए हैं। इन व्यक्तियों को नष्ट प्राणायाम व यज्ञ से किया जा सकता है। इसलिए नित्य प्रतिदिन प्राणायाम व यज्ञ शुद्ध देसी गाय की व अनेकानेक जड़ी बूटियों से हवन किया जाए तो वायरस को खत्म किया जा सकता है। आज देशभर में कोरोना वायरस का कहर जारी है।

इस वायरस को हम तभी खत्म कर सकते हैं जब अपने शरीर की साफ-सफाई और नित्य प्रतिदिन देसी गाय के घी को नाक, मुंह और हाथ पर लगाने, गोमूत्र से स्नान करने व खाली पेट में सेवन करें। आज के इस काढा़ वितरण एवं योग की कक्षा में मुंगेली जिला के योग प्रचारक अजय कुमार, योग शिक्षक सनत साहू, संजना सहित ग्रामीण लोग उपस्थित थे।

Back to top button