मुंगेली

बेमौसम बारिश से सरकार को कहीं करोड़ों का चूना न लग जाए….

किसान परेशान समय पर टोकन नहीं कट रहा है..

मुंगेली {अजीत यादव} । बेमौसम बरसात उसपर सरकारी नियमों की बौछार दोहरी मार खाने को विवश होते किसानों का कोई सुनने वाला नजर नहीं आ रहा है। जहां लंबे इंतजार करते थकने के बाद किसान अपने जूते-चप्पल लाइन से रखकर टोकन कटवाने के लिये बारी आने का इंतजार करते हैं। वहीं ऑपरेटरों की मेहरबानी से 12 बजे के बाद से टोकन कटना शुरू होता हैं। जिसके चलते ज्यादातर किसान निराश होकर वापस चले जाते  हैं। खबर प्रकाशन के बाद कुम्भकर्णी नीद से अधिकारी जागे परतुं आज भी किसानों की समस्या का हल नहीं निकल पाया है। उच्चाधिकारियों और किसानों के बीच फंसे खरीदी कर्मचारी पेंडुलम बनने को मजबूर हैं।

न सही ढंग से उठाव न उचित रखरखाव

समिति प्रभारियों द्वारा बार-बार अवगत कराएं जाने के बाद भी उठाव को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा। वहीं करोड़ों की कीमत का धान बारिश में खराब हो रहा। जिला कलेक्टर ने मामले को गंभीरता से लेकर इस दिशा में पहल की ताकि धान को खराब होने से बचाया जा सके। किंतु अभी भी धान के रखरखाव में कोई सुधार नहीं आया है।

रश्मि गुप्ता, नोडल अधिकारी

मुंगेली की नोडल अधिकारी रश्मि गुप्ता ने दिल्ली बुलेटिन से कहा कि धान खरीदी के लिए बारदाने की कमी और समितियों में धान का उठाव नहीं होने के कारण ऐसी परेशानी आ रही है। यह मौसम खराब होने की वजत से है।

Back to top button