छत्तीसगढ़मुंगेली

आयुर्वेद औषधालय मिला ताला बंद, नाराज ग्रामीणों ने अफसरों से की शिकायत, डाक्टर नदारद …

मुंगेली (अजीत यादव ) । शिक्षा व चिकित्सा को बढ़ावा देने राज्य सरकार नित नए योजनाएं बना रही है। इसी तारतम्य में मुंगेली विकासखंड में 8 आयुर्वेद औषधालय का निर्माण किया गया है। ताकि ग्रामीणों को असुविधा का सामना न करना पड़े व सर्व सुविधा ग्रामीणों को मिले।

विडंबना है कि आयुर्वेद औषधालय में नियुक्त डॉक्टर औषधालय से नाम मात्र की उपस्थिति है। जिससे ग्रामीण परेशान है ग्राम पंचायत चकरभाठा के डॉक्टर औषधालय को छोड़ मुंगेली में रहते हैं। कलेक्टर का सख्त निर्देश है कि डॉक्टर औषधालय में उपस्थित रहे लेकिन डॉक्टरों को कलेक्टर के आदेश का कोई खौफ नहीं है। कोरोना वायरस के चलते केंद्र व राज्य सरकार मिलकर इस महामारी से लड़ रहे हैं। किंतु डॉक्टर शासन व कलेक्टर के आदेशों की अनदेखी कर रहे हैं।

दूरस्थ ग्रामीण अंचलों में निर्मित आयुर्वेद औषधालय में हमेशा ताला बंद रहने के कारण ग्रामीणों को दिन-रात की सेवाएं उपलब्ध नहीं हो पाती। जिससे उन्हें बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्राम पंचायत चकरभाठा के मुकेश साहू, राजा साहू, धर्मेंद्र साहू ग्रामीणों ने इस समस्या को अवगत कराते हुए शासन एवं प्रशासन से मांग की है कि आयुर्वेद औषधालय के मुख्यालय में डॉक्टर हमेशा उपस्थित रहें।

डॉ. प्रशांत सिंह ठाकुर आयुर्वेद चिकित्सालय के नोडल अधिकारी का कहना है कि आयुर्वेद औषधालय के डॉक्टर को औषधालय में उपस्थित रहने का सख्त आदेश है। इसकी अवहेलना करने पर कार्रवाई की जाएगी एवं उसके वेतन की भी कटौती की जाएगी।

Back to top button