मध्य प्रदेश

मौसम ने बदली करवट: धार में बिजली गिरने से महिला की मौत, बैतूल में बाइक जलकर खाक

आगर समेत कई जिलों में हुई बारिश, ओले भी गिरे, तेज हवा और पानी के कारण कई खेतों में खड़ी फसल आड़ी पड़ी

भोपाल। मध्यप्रदेश में शनिवार को अचानक मौसम ने करवट बदल ली और प्रदेश के कई हिस्सों में जहां, आंधी तूफान के साथ हल्की बारिश हुई, तो कुछ इलाकों में आकाशीय बिजली और ओले भी गिरे है। वहीं धार जिले में आकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौत हो गई। इधर बैतूल जिले में एक झोपड़ी पर बिजली गिर गई। बिजली गिरने से बाइक पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। भोपाल में शाम को बादल छाने के बाद तेज बारिश होने लगी। रतलाम और राजगढ़ में भी तेज बारिश हुई है। आगर जिले के नलखेड़ा में ओले गिरे। इंदौर में तेज हवा के साथ बूंदाबांदी हुई, वहीं ग्वालियर में आंधी चली। प्रदेश के कई इलाकों में सुबह से ही बादल छाए रहे।

प्राप्त जानकारी अनुसार धार जिले की बरमंडल पंचायत के मजरे नाहरखाली में आकाशीय बिजली गिरने से खेत में काम कर रही एक महिला की मौत हो गई। महिला का नाम गुड्डीबाई पति मुन्नालाल बताया गया है। वह अपने परिवार के साथ खेत में गेहूं कटाई का कार्य करवा रही थी, तभी करीब चार बजे अचानक मौसम बदल गया और बादलों की गड़गड़ाहट के साथ तेज आवाज के साथ गुड्डी बाई पर आकाशीय बिजली गिर गई। परिवार वाले उसे गंभीर हालत में तत्काल उपचार के लिये अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, बैतूल जिले की भैंसदेही तहसील के घोघारा गांव में एक झोपड़ी पर भी बिजली गिरी। इसमें झोपड़ी में रखी मोटर सायकिल जलकर खाक हो गई। बताया गया कि जिस वक्त बिजली गिरी, उस समय परिवार के लोग खेत में काम कर रहे थे। झोपड़ी में कोई नहीं होने से जनहानि नहीं हुई।

निमाड़ अंचल के खंडवा में इस तरह बिछ गई कई खेतों में खड़ी गेहूं की फसल

तेज आंधी और बारिश के कारण शाजापुर जिले के शुजालपुर और खंडवा में खेतों में खड़ी गेहूं की फसल बिछ गई। साथ ही लहसुन, प्याज, गेहूं और मसूर की फसल को भी नुकसान पहुंचने की आशंका है। इधर, आगर मालवा जिले के नलखेड़ा क्षेत्र में तेज आंधी और तूफान के साथ तेज बारिश हुई। साथ ही क्षेत्र के गांव कुशलपुरा में मक्का के दाने के बराबर ओले भी गिरे। यहां पिछले तीन दिनों से बादल छाए हुए हैं और जिले के मौसम में काफी नमी है। शाजापुर के अकोदिया क्षेत्र में भी बादल छाए और तेज हवाएं चली। रतलाम जिले के जावरा क्षेत्र के पिपलौदा में दोपहर बाद बारिश हुई। यहां करीब 20 मिनट तक बूंदाबांदी हुई।​​​

मालवा अंचल के  में इस तरह बिछ गई कई खेतों में खड़ी गेहूं की फसल

इसी तरह प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी मौसम ने अचानक करवट बदली और तेज हवाओं का दौर शुरू हो गया। कई इलाकों में बादल छा गए। वहीं, मौसम विभाग ने अगले 4 दिनों तक प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। भोपाल में भी आज रात बारिश होने की संभावना है। उज्जैन जिले के नागदा और आसपास के क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई। करीब आधे घंटे तक लगातार बारिश होती रही। रायसेन में दो दिन में दूसरी बार बूंदाबांदी हुई। जिले में इन दिनों खेतों में चने की फसल की कटाई का काम चल रहा है। वहीं गेहूं की फसल भी कई जगह पक कर कट चुकी है। बारिश की आशंका से किसान चिंतित हो गए हैं। बैतूल में भी शनिवार शाम को अचानक बादल छा गए और तेज हवाएं चलने लगीं। गरज-चमक के साथ करीब 5 मिनट तक बारिश होती रही।

बैतूल जिले की भैंसदेही तहसील के घोघारा गांव में एक झोपड़ी पर बिजली गिरने से लगी आग में जली बाइक।

अचानक बिगड़े मौसम ने किसानों की चिंता बढ़ाई

ज्ञात हो कि इस समय किसानों के खेतों में गेहूं, चना की फसल पककर तैयार खड़ी है और किसान कटाई की तैयारियों में जुटे हैं, कई किसानों ने कटाई शुरू भी कर दी है। इसी बीच मौसम के इस परिवर्तन ने किसानों को चिंता में डाल दिया है। अपने मुंह आगे की थाली (पकी फसल) को लेकर किसानों की सांसें अटकी हुई हैं। बारिश के कारण गिरे हुए गेहूं के रंग पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका है, जिससे फसल का भाव कम मिलेगा। कई जगह तेज हवा से खेतों में खड़ी गेहूं की फसल आड़ी भी हो गई। जिससे अब किसानों को फसल की कटाई हार्वेस्टर मशीन की जगह मजदूर लगाकर ही कराना पड़ेगी।

यह बोले मौसम वैज्ञानिक…

मौसम में आए बदलाव को लेकर मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि इस समय उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव है। साथ में दक्षिण-पश्चिम हवाएं मध्यप्रदेश में पहुंच रही है। इससे अरब सागर से गर्म और नम हवाएं आ रही है। मौसम बदलने से महाराष्ट्र थोड़ा गर्म है। वहां से गर्म और उत्तर से ठंडी हवाओं का प्रवेश हो रहा है। दोनों के मिश्रण में सेंट्रल इंडिया में क्लाउड फार्मेशन हो रहा है। इसी वजह से प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला सा रहेगा। मौसम में बदलाव से प्रदेश के दक्षिणी हिस्से में बारिश का दौर शुरू होगा। 4 और 5 मार्च को भोपाल, इंदौर, उज्जैन और नर्मदापुरम संभाग में हल्की बारिश होगी। वहीं, 6 और 7 मार्च को सागर, रीवा, शहडोल और जबलपुर में हल्की बारिश होने की उम्मीद है। कल रविवार को भी प्रदेश में बादल छाए रहने की उम्मीद है, जबकि सभी जगह हल्की बारिश होगी। सोमवार को भी भोपाल में हल्की बारिश के आसार हैं। हालांकि, दिन और रात के तापमान में ज्यादा गिरावट होने की संभावना नहीं है। दिन में 34-35 और रात में तापमान 18-19 डिग्री के आसपास रहेगा।

 

Back to top button