मध्य प्रदेश

11 जून को लाड़ली लक्ष्मी योजना के एक हजार रुपए आए और 12 को खाते से निकल गए

सायवर ठगों ने ठगी की बारदात को दिया अंजाम, महिला के साथ पूर्व में भी हो चुकी है ठगी की वारदात

शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में लाड़ली बहना योजना के हितग्राही महिला रंजीता पुरी सायवर ठगी की शिकार हो गई। लाड़ली लक्ष्मी योजना के 1 हजार रूपए 11 जून को उसके खाते में आए और 12 जून को उसके खाते से उक्त 1 हजार रूपए निकल भी गए। पहले मैसेज से खुशी हुई थी। लेकिन दूसरे मैसेज ने खुशी को दुख में बदल दिया। महिला की 7 माह पहले एटीएम बदलकर खाते से 57 हजार रूपए की ठगी हो चुकी थी। वह रूपए अभी तक उसे वापिस नहीं मिले हैं। वहीं उसके साथ सायवर ठगी की दूसरी बारदात भी घटित हो गई।

दूसरे दिन ही दुख में बदली पैसे मिलने की खुशी

दर्पणपुर कॉलोनी निवासी महिला रंजीता पुरी ने बताया कि उसने लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ लेने के लिए फॉर्म भरा था और उसके खाते में 11 जून को 1 हजार रूपए भी आ गए थे। उसका कहना है कि उसका खाता बैंक ऑफ इंडिया में है। 11 जून को मेरे मोबाइल में 1 हजार रूपए की राशि आने का मैसेज आया था, तो मुझे बहुत खुशी हुई थी। लेकिन 12 जून को मेरे पास एक ओर मैसेज आया जिसमें 1 हजार रूपए निकाले जाने का जिक्र था। रंजीता पुरी ने बताया कि खाते का उपयोग उसके द्वारा नहीं किया जा रहा था और न ही यह पैसे उसने बैंक से निकाले हैं। मैंने बैंक में इसकी शिकायत की। लेकिन वहां से कोई मदद नहीं मिली। खाते में से 1 हजार रूपए कैसे निकल गए यह रहस्य बना हुआ है।

Back to top button