मध्य प्रदेश

महू कांड के बाद भोपाल और इंदौर में पुलिस कमिश्नर की अदला-बदली

प्रदेश के 10 और आईपीएस अधिकारियों को किया इधर से उधर

भोपाल। राज्य शासन ने आज पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल करते हुए इंदौर और भोपाल के पुलिस कमिश्नर की अदला-बदली कर दी है, वहीं प्रदेश के 10 और आईपीएस अधिकारियों के भी तबादले किए हैं। महू कांड के बाद इंदौर पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा का तबादला कर भोपाल का सीपी बनाया गया है। जबकि, भोपाल पुलिस कमिश्नर मकरंद देउसकर  इंदौर के नए पुलिस कमिश्नर बनाए गए हैं।

ज्ञात हो कि इंदौर जिले के महू में आदिवासी युवती से कथित तौर पर गैंगरेप और हत्या के बाद हुए बवाल के दौरान पुलिस फायरिंग में एक आदिवासी युवक की मौत का मामला सड़क से लेकर सदन तक गरमाया हुआ है।  बता दें कि प्रदेश में केवल इंदौर और भोपाल में ही पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू है, इसके बावजूद यहां अपराधों की संख्या में इजाफा हुआ है। राज्य शासन ने दोनों पुलिस कमिश्नरों के साथ ही 10 और आईपीएस अधिकारियों को भी इधर-से उधर किया है। आईपीएस अधिकारियों के इस फेरबदल को चुनावी लिहाज से भी देखा जा रहा है।

गृह विभाग द्वारा जारी तबादला सूची के मुताबिक योगेश मुद्गल को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक तकनीकी सेवा, जी. अखेते सेमा को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जेल बनाया गया है। अनिल कुमार को आईएसएफ पुलिस मुख्यालय और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सामूहिक पुलिसिंग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया। वहीं, इंदौर पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा भोपाल के नए पुलिस कमिश्नर बनाए गए हैं, जबकि भोपाल पुलिस कमिश्नर मकरंद देउसकर को इंदौर की कमान सौंपी गई है।

इसी तरह विवेक शर्मा को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक योजना, दीपिका सूरी को पुलिस महानिरीक्षक प्रशासन, प्रमोद शर्मा को पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन, अभय सिंह को पुलिस महानिरीक्षक भोपाल देहात जोन, आईपीएस अनुराग को पुलिस महानिदेशक गुप्तवार्ता, इरशाद वाली को पुलिस महानिरीक्षक होशंगाबाद तथा सुशांत कुमार को पुलिस महानिरीक्षक चम्बल जोन मुरैना बनाया गया है।

Back to top button