मध्य प्रदेश

ट्रैफिक पुलिस द्वारा ले जाई गई बाइक लेकर चंपत हो गया बदमाश

भोपाल। बरकतउल्लाह विश्वविद्यालय के सामने सर्विस रोड पर एक युवक को अपनी बाइक खड़ी करना महंगा पड़ गया। युवक सामान खरीदने बाजार गया था, उसी दौरान ट्रैफिक पुलिस की के्रन ने उसकी गाड़ी को उठा लिया। युवक ने गाड़ी छोडऩे की मिन्नत की तब ट्रैफिक पुलिस ने उससे कहा कि कागजात दिखाकर बाग सेवनियां थाने के सामने से गाड़ी ले जाना। लेकिन एक बदमाश पहले से वहां मौजूद था, ट्रैफिक पुलिस ने गाड़ी मालिक का साथी समझकर बाइक कि चाबी उसे दे दी। इसके बाद शातिर आरोपी बाइक लेकर चंपत हो गया। बाद में पुलिस ने अज्ञात बदमाश के खिलाफ अमानत में खयानत का मामला कायम कर उसकी धरपकड़ के प्रयास शुरु कर दिये है।

पुलिस के अनुसार सतलापुरा मंडीदीप में रहने वाला 32 वर्षीय छोटेलाल अहिरवार सेंटिंग लगाने का काम करता है। इन दिनों उसका काम बाग सेवनियां स्थित रजत विहार कॉलोनी में चल रहा है। बीती पांच अप्रैल को शाम करीब सात बजे वह सब्जी खरीदने गया था। उसने अपनी गाड़ी बीयू के सामने नए सर्विस रोड पर खड़ी कर दी थी। अक्सर जाम लगने के कारण ट्रैफिक पुलिस की क्रेन समय-समय पर यहॉ नो पार्किंग में खड़े वाहनो को जप्त करने की कार्रवाई करती है।  पांच अप्रैल को क्रेन ने छोटेलाल की गाड़ी का उठा लिया। छोटेलाल जब वहां पहुंचा तो उसने पुलिसकर्मियों से गाड़ी छोड़ देने की बात कही। पुलिसकर्मियों ने कहा कि क्रेन बाग सेवनियां थाने जा रही है। वहां आ जाओ और कागज दिखाकर गाड़ी ले जाना। इसके बाद छोटेलाल थाने के सामने पहुंच गया।

कागजात देखने के बाद पुलिसकर्मियों ने छोटेलाल से चाबी लेकर क्रेन से गाड़ी नीचे उतार दी। इस पूरे घटनाक्रम के दौरान एक अज्ञात लडक़ा वहां मौजूद था। गाड़ी क्रेन से उतारने के बाद पुलिसकर्मियों ने उस अज्ञात लडक़े को फरियादी का साथी समझकर गाड़ी की चाबी उसे दे दी। इसके बाद अज्ञात बदमाश ने फरियादी को चकमा देते हुए कहा कि वह उसकी बाइक को साइड में खड़ी करने जा रहा है। छोटेलाल उस शातिर को गाडिंयॉ उठाने वाली क्रेन के स्टॉफ का व्यक्ति समझे थे, सो उन्होनें कूछ नहीं कहा। आरोपी बाइक लेकर चंपत हो गया, जिसके बाद सारी बात का खुलासा हुआ। मामला दर्जकर पुलिस उसकी सुरागशी के प्रयास कर रही है।

Back to top button