कोरबाछत्तीसगढ़

2 जुलाई से प्रस्तावित हड़ताल कोल इंडिया की हड़ताल में शामिल नहीं होंगे एससी-एसटी इंप्लाइज एसोसिएशन

कोरबा (गेंदलाल शुक्ल) । कोल इंडिया एससी-एसटी इंप्लाइज एसोसिएशन (सिस्टा) ने कोल इण्डिया में प्रस्तावित 2 से 4 जुलाई तक के तीन दिवसीय हड़ताल का समर्थन नहीं करने की घोषणा की है।

भारत सरकार द्वारा कोयला क्षेत्र के लिए कमर्शियल माइनिंग की अनुमति दिए जाने के विरोध में एवं अन्य मुद्दों को लेकर कोल इण्डिया में कार्यरत पांच श्रमिक संगठनों द्वारा 2, 3 एवं 4 जुलाई को तीन दिवसीय हड़ताल का निर्णय लिया गया है लेकिन कोल इण्डिया एससीएसटी इम्पलाइज एसोसिएशन (सिस्टा) ने स्वयं को इससे अलग रखा है।

कम्पनी महासचिव (सिस्टा) एसईसीएल आरपी खाण्डे ने कहा है कि उक्त हड़ताल के संबंध में किसी भी ट्रेड यूनियन ने सिस्टा से सलाह लेने की जरूरत नहीं समझी है, इसलिए सिस्टा द्वारा निर्णय लिया गया है कि सिस्टा के पदाधिकारी एवं सदस्यगण अपनी-अपनी ड्यूटी पर जाएंगे।

Back to top button