कोरबा

कांग्रेस के प्रदेश सचिव सुरेंद्र प्रताप ने कहा- मंत्रिमंडल में फेरबदल की अटकलें कोरी कल्पना

कोरबा {गेंदलाल शुक्ल} । रायपुर से प्रचारित हो रही प्रदेश के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल को मंत्री मण्डल से हटाने की खबर पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश सचिव सुरेंद्रप्रताप जायसवाल की प्रतिक्रिया सामने आई है। उक्त प्रतिक्रिया को हम दे रहे हैं जो इस तरह से है।

सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल, सचिव छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी भूपेश बघेल मंत्री मंडल में फेरबदल की अटकलें कोरी कल्पना बताते हुए प्रक्रिया दी है कहा है- सोशल मीडिया के जरिए एक ऐसा समूह जो कोयला चोरी, डीजल चोरी, कबाड़ व्यवसाय एवं गरीबों एवं क्षेत्र के भोले-भाले आदिवासियों की जमीन हड़पकर रातों-रात पैसे वाले बने हैं, उनके माध्यम से अत्यंत भ्रामक और विशिष्ट व्यक्तियों की छवि खराब करने वाले समाचार इस प्रकार से प्रसारित किए जाते हैं जैसे शासन की सारी योजनाओं की जानकारी उन्हें त्रिकालदर्शी के रूप में ज्ञात हैं।

उन्होंने कहा कि इसी प्रकार से एक खबर कोरबा विधायक व प्रदेश सरकार के राजस्व मंत्री के संबंध में आम लोगों को गुमराह करने और उनकी छवि को खराब करने की दृष्टि से भी प्रसारित की जा रही है। जिसमें बताया गया है कि जनवरी के तीसरे सप्ताह तक भूपेश बघेल मंत्रिमंडल में व्यापक पैमाने पर फेरबदल संभावित है और यह कि जयसिंह अग्रवाल का राजस्व मंत्री का ओहदा छिन सकता है।

यहां उल्लेखनीय है कि इस तरह की अनर्गल बातें ऐसे लोगों के दिमाग की उपज होती है जिनके पास किसी तरह का कोई काम नहीं होता और वे अनावश्यक भ्रांति फैलाने के ठेकेदार बने रहते हैं। ऐसे लोगों के मंसूबे से जनता भली-भांति परिचित है। श्री जायसवाल ने आगे कहा कि आश्चर्य की बात है कि इस तरह के कयास लगाने वाले ऐसे लोग हैं जो स्वयं ही बेसिर-पैर की खबरें फैलाकर चटखारे लेते हैं, उनको कुछ इसी तरह की खबरों की चर्चा बनाए रखने में विशेष आनंद की अनुभूति होती है। आप सबको आश्वस्त करना चाहूंगा कि इन अफवाहों पर ध्यान न देते हुए निश्चित रहें, आपके क्षेत्र के लाडले विधायक व प्रदेश के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल अपना कार्यकाल आप सब के आशीर्वाद से प्रदेश की सेवा करते हुए पूरा करेंगे।

Back to top button