मध्य प्रदेश

रामलला धाम में रामलला के दर्शन करने के ल‍िए भोपाल से अध्‍योध्‍या धाम रेल मार्ग, सड़क मार्ग और हवा मार्ग से सीधा जुड़ा, डिस्टेंस समेत पूरी जानकारी

भोपाल
रामलला धाम में रामलला के दर्शन करने के ल‍िए पूरे देश में रामभक्‍त अयोध्‍या जाने को आतुर है, भोपाल से अध्‍योध्‍या धाम रेल मार्ग, सड़क मार्ग और हवा मार्ग से सीधा जुड़ा है। लेक‍िन साधनों की संख्‍या सीम‍ित है, इसल‍िए बहुत जल्‍दी ही ट्रैनों में लगभग सभी क्‍लास की बर्थ पहले से बुक हो गई है, इंड‍िगो की एक उड़ान है जो द‍िल्‍ली होते हुए जाती है। अध्‍योध्‍या से भोपाल से सीधी बस सेवा से नहीं जुडा है। हालांकि सड़क मार्ग से सीधा जुडा होने के कारण न‍िजी वाहन से या ट्रेवल्‍स के माध्‍यम से टैक्‍सी कर जाया जा सकता है।

चार साप्‍ताह‍िक ट्रेन, रोजाना कोई नहीं लगभग 13-14 घंटे का सफर

-15024 यशवंतपुर – गोरखपुर एक्‍सप्रेस शन‍िवार शाम रात 3.30 भोपाल से चलकर शनि‍वार शाम को 16.35 अयोध्‍या जंक्‍शन और 16.24 अयोध्‍या धाम पहुंचेगी

– 15102 मुंबई एलटीटी-छपरा अयोध्‍या एक्‍सप्रेस शुक्रवार सुबह 6.45 भोपाल से चलकर शुक्रवार रात 22.08अयोध्‍या जंक्‍शन और 22.48 अयोध्‍या धाम पहुंचेगी

– 19321 इंदौर-पटना एक्‍सप्रेस शन‍िवार शाम 18.15 संत ह‍िरदाराम नगर स्‍टेशन से चलकर

रव‍िवार को सुबह 7.55 म‍िनट पर अयोध्‍या जंक्‍शन पहुंचेगी।

– 22129 तुलसी एक्‍सप्रेस सप्‍ताह में दो द‍िन रव‍िवार और मंगलवार को चलती है, यह ट्रेन शाम को रानी कमलपत‍ि स्‍टेशन से 19.28 व भोपाल स्‍टेशन से 19.50 से चलकर सोमवार व बुधवार को दोपहर 12.00 बजे अयोध्‍या कैंट जंक्‍शन पहुंचेंगी है।

भोपाल से अयोध्‍या की यात्रा फ्लाइट से पांच घंटे में द‍िल्‍ली होते हुए
भोपाल से अध्‍योध्‍या के लिए स‍िर्फ एक फ्लाइट इंड‍िगो ही है, जो प्रत‍िद‍िन भोपाल से 8.55 से रवाना होकर एक स्‍टाप दिल्‍ली होते हुए दोपहर 13.05 अध्‍योध्‍या पहुंचती है। इसका क‍िराया दिन के ह‍िसाब से अलग अगल है, सबसे कम 5693 और 20 जनवरी को सबसे अध‍िक 17719 है। जबक‍ि 21 जनवरी को यह उड़ान भी बंद रहेगी।

सीधी कोई बस नहीं है, न‍िजी वाहन से जा सकते है दूरी 1700 क‍िमी से अध‍िक
भोपाल से अयोध्‍या के ल‍िए कोई सीधी बस सेवा नहीं है, वैसे सड़क मार्ग आसानी से न‍िजी वाहन से जाया जा सकता है, भोपाल से चार आसाान मार्ग है, श‍िवपुरी- झांसी- कानपुर मार्ग से अध्‍योध्‍या तक की दूरी लगभग 855 क‍िमी है। वहीं भोपाल से से लल‍ितपुर-झांसी-कानपुर मार्ग पर यह दूरी 781 क‍िमी है। इसके अलावा तीसरा मार्ग भोपाल से सागर-बांदा-रायबरेली मार्ग है। इसकी दूरी सबसे कम 705 क‍िमी है। चौथा मार्ग भोपाल से जबलपुर-कटनी-प्रयागराज मार्ग है। इसकी दूरी 840 क‍िमी है। इसके अलावा सड़क मार्ग से और भी मार्ग है, जो दूरी की दृष्‍ट‍ि से अध‍िक लम्‍बे है।

Back to top button