मध्य प्रदेश

लाडली बहना योजना से महिलाएं आत्मनिर्भर बनेंगी : एमएसएमईमंत्री सखलेचा

विकास यात्रा के दौरान कोज्या में रात्रि चौपाल पर ग्रामीणों से रूबरू हुए मंत्री श्री सखलेचा

भोपाल। नीमच जिले में रविवार से विकास यात्राओं का सिलसिला प्रारंभ हुआ। जावद क्षेत्र में एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने  सुलाबाव जी मंदिर परिसर से विकास रथ को झंडी दिखाकर रवाना किया और विकास यात्रा का शुभारंभ किया। यह विकास यात्रा विभिन्न गांवों का भ्रमण करते हुए रात्रि में जनजातीय बाहुल्य गांव कोज्या पहुंची।

मंत्री श्री सखलेचा ने कोज्या में उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार हर परिवार हर व्यक्ति को आत्मनिर्भर बनाने की मंशा के साथ आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश आत्मनिर्भर भारत की दिशा में आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि लाडली लक्ष्मी योजना के माध्यम से बेटियों को लाडली बनाने के साथ ही अब लाडली बहना योजना के तहत महिलाओं को प्रतिमाह 1000 की राशि का भुगतान सरकार करेगी, इससे महिलाएं आत्मनिर्भर बनेगी। मंत्री श्री सखलेचा ने विकास यात्रा के दौरान कोज्या में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं में हितग्राहियों को लाभ पत्र एवं स्वीकृति पत्र भी वितरित किए। इस मौके पर  जनप्रतिनिधि, अधिकारी कर्मचारी एवं ग्राम बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।

Back to top button