मध्य प्रदेश

इंदौर में पूर्व मंत्री ने सफाईकर्मियों के पैर पूजे, बड़वानी में सांसद ने पॉलिश कीं चप्पलें

इंदौर/बड़वानी। संत शिरोमणि रविदास की 646वीं जयंती पर मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार की विकास यात्रा का शुभारंभ किया गया। वहीं भाजपा ने जयंती पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसमें पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की। इसके चलते जहां इंदौर में पूर्व मंत्री ने सफाईकर्मियों के पैर पूजे, वहीं बड़वानी में राज्यसभा सांसद ने फुटपाथ पर बैठकर बुजुर्ग चर्मकार की चप्पलें पॉलिश कीं।

बड़वानी में राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी ने फुटपाथ पर बैठकर बुजुर्ग चर्मकार की चप्पल पॉलिश की। इसके बाद चर्मकार के पैरों में अपने हाथों से पहनाईं। साथ ही, जूते-चप्पल पॉलिश करने वाले सदुभाई के पास जाकर धूप से बचाव के लिए उन्हें केनोपी भी भेंट की। यही नहीं, उन्हें पुष्पहार, शॉल-श्रीफल व संत रविदास का चित्र भेंट कर सम्मानित किया। सम्मान पाकर सदु भाई भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि 50 साल में आज तक किसी ने इस तरह सम्मान नहीं किया। आज बहुत अच्छा लग रहा है।

इसी तरह, इंदौर में भी 5 फरवरी से विकास यात्रा शुरू हुई। ये यात्रा अलग-अलग वार्डों में घूमेंगी। शहर में विधायकों के नेतृत्व में विकास यात्रा शुरू हुई। यात्रा के दौरान विधानसभा 5 के विधायक महेंद्र हार्डिया ने महिला सफाईकर्मियों का सम्मान कर उनके पैर पूजे। इस अवसर पर जिले के गांवों में धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ कलश यात्राएं निकाली गईं। जिले की महू विधानसभा में पर्यटन व संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने रविदास महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर यात्रा की शुरुआत की।

इधर, श्रेय लेने की होड़…

इधर, भोपाल में भाजपा से पहले कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने निर्माण कार्यों का भूमि पूजन कर दिया। यहां सेवनिया ओंकार गांव में बीजेपी ने रविवार को विकास यात्रा रखी थी। इसके तहत निर्माण कार्यों का भी भूमि पूजन होना था। लेकिन, भाजपा नेताओं के पहुंचने से पहले ही शर्मा ने भूमिपूजन कर दिया। इस पर बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने इसे बचकानी हरकत बताया। श्री गुप्ता ने कहा कि दोपहर 2 बजे विकास यात्रा में कांग्रेस विधायक भी आमंत्रित थे, लेकिन सिर्फ श्रेय लेने के लिए भूमि पूजन कर दिया। ये ठीक नहीं है। जिन विकास कार्यों के भूमिपूजन होने हैं, वे नगर निगम की निधि के हैं। कांग्रेस विधायक श्रेय लेने की राजनीति के बजाय 4 साल का हिसाब दें कि उन्होंने क्या किया?

Back to top button