मध्य प्रदेश

एमपी के पुलिस महकमे में तबादलों की सुगबुगाहट तेज, बड़ी सर्जरी की तैयारी

दो दर्जन एसपी समेत डीआईजी-आईजी स्तर के 35 आईपीएस किए जा सकते हैं इधर से उधर

भोपाल। चुनावी साल में प्रदेश के पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल होने जा रहा है। जल्द ही आईपीएस अफसरों के तबादलों के आदेश जारी होने वाले हैं। पुलिस मुख्यालय प्रस्ताव तैयार कर चुका है और पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना की गृह विभाग के अधिकारियों के साथ बैठकें भी हो गई हैं। वहीं, कल शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस, डीजीपी सुधीर सक्सेना और आला अधिकारियों के साथ देर रात तक बैठक कर इस संबंध में गहन विचार-विमर्श किया। अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अनुमति मिलने के बाद तबादला आदेश जारी होने की संभावना है। संभवत: दो या तीन दिनों में तबादलों की सूची जारी हो जाएगी।

गौरतलब है कि यह चुनावी साल है। ऐसे में सरकार अपने हिसाब से नई जमावट करना चाहती है। अक्टूबर-नवंबर और जनवरी में आईएएस अफसरों के तबादले सरकार कर चुकी है। लेकिन उसके बाद से प्रमोशन की वजह से आईपीएस की लिस्ट होल्ड कर रखी है। वैसे तो पिछले करीब एक माह से पुलिस महकमे में आईपीएस अफसरों के तबादले होने की चर्चा चल रही है। ज्ञात हो कि दो दिन पहले सीएम ने इंदौर कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र को भोपाल और भोपाल कमिश्नर मकरंद देउस्कर को इंदौर भेजने के साथ ही 10 अन्य आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर किए हैं। इंदौर कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र अगले भोपाल कमिश्नर का पदभार ग्रहण करेंगे। इससे पहले ही अन्य अफसरों के स्थानांतरण की सूची संभवत: जारी हो जाएगी।

कई अफसर लगे मनपसंद जगह पोस्टिंग की जुगाड़ में

पुलिस मुख्यालय में तबादलों की सुगबुगाहट शुरू होने के साथ ही कई आईपीएस अधिकारी अपनी मनपसंद जगह जाने के लिए जुगाड़ में लगे हैं। इनमें कुछ अधिकारी ऐसे हैं, जो भोपाल आना चाहते हैं तो कई ऐसे हैं जिन्हें इंदौर या ग्वालियर का प्रभार चाहिए। इन अफसरों ने पुलिस मुख्यालय के आला अधिकारियों तक विभिन्य माध्यमों से अपनी बात पहुंचा दी है। इसी कवायद के चलते सभी अफसर पीएचक्यू से अपने-अपने सूत्रों से तबादलों की सूची की जानकारी लेने में भी लगे हुए हैं।

महू कांड के बाद खासे नाराज हैं मुख्यमंत्री

महू में दो दिन पहले हुई आदिवासी युवती की मौत के बाद हुए बवाल और पुलिस द्वारा की गई फायरिंग से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह नाराज हैं। उन्होंने शुक्रवार रात को मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस और डीजीपी सुधीर सक्सेना के साथ लंबी बैठक कर अपनी मंशा जाहिर कर दी है। उन्होंने बैठक में कई जिलों के पुलिस अधीक्षकों की अदला-बदली करने को कहा है। इस पर गहन मंथन किया है। वहीं जिन जिलो के पुलिस अधीक्षकों को दो वर्ष से अधिक हो गया है, उनका तबादला तय माना जा रहा है। प्रदेश में करीब 35 अफसरों के तबादले होने की सुगबुगाहट है।

इन अधिकारियों का किया जा सकता है तबादला

पीएचक्यू सूत्रों का कहना है कि पुलिस अधिकारियों की पहली सूची तैयार है। इसमें वे एसपी शामिल हैं, जो डीआईजी पद पर पदोन्नत हो चुके हैं। विभागीय अधिकारियों के अनुसार इनमें सागर के तरुण नायक, रीवा के नवनीत भसीन, सीधी के मुकेश श्रीवास्तव, विदिशा की मोनिका शुक्ला, कटनी के सुनील जैन और राजगढ़ के अवधेश गोस्वामी शामिल हैं। वहीं शिवपुरी में राजेश चंदेल, धार में आदित्य प्रताप सिंह को पदस्थ रहते हुए तीन साल से अधिक हो चुके हैं। वहीं, सत्येंद्र शुक्ला उज्जैन, अमित सांघी ग्वालियर, बीरेंद्र कुमार सिंह सिंगरौली, प्रशांत खरे टीकमगढ़, सचिन शर्मा छतरपुर, मनीष कुमार अग्रवाल, सिद्धार्थ बहुगुणा जबलपुर, सिमाला प्रसाद बैतूल, राहुल कुमार लोधा बुरहानपुर, राकेश सागर आगर मालवा, विवेक सिंह खंडवा, शिवदयाल देवास सहित अन्य जिलों में पुलिस अधीक्षक ऐेसे हैं, जिनका कार्यकाल सवा दो साल से अधिक समय का हो चुका है। इनके स्थान पर नई पदस्थापना की तैयारी है। वहीं, नरसिंहपुर और छिंदवाड़ा के पुलिस अधीक्षक केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जा चुके हैं।

Back to top button