मध्य प्रदेश

6 अप्रैल को राजनाथ सिंह ने दिलाई थी सदस्यता, दो दिन में हो गया ह्रदय परिवर्तन

सीधी
 देश में इस समय लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। प्रथम चरण में सीधी लोकसभा क्षेत्र में चुनाव होना है। देश के साथ मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी से भारी तादाद में नेता कांग्रेस व अन्य दल को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो रहे है। इसी क्रम में देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 6 अप्रैल को सीधी में पार्टी के प्रत्याशी डॉक्टर राजेश मिश्रा के पक्ष में चुनाव प्रचार करने आए हुए थे। इस दौरान सीधी नगर पालिका की अध्यक्ष काजल वर्मा ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी की सदस्यता ली थी, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया में खूब वायरल हुई थी।

लेकिन अब दो दिन बाद अचानक काजल वर्मा कांग्रेस के जिला कार्यालय पहुंची। उन्होंने अपने ससुर अधिवक्ता और कांग्रेस नेता विनोद वर्मा के साथ एक प्रेस कांफ्रेंस की। उन्होंने बताया कि मैं वहां गई थी तो मेरे को पता नहीं था कि मैं कहां जा रही हूं। मैं कांग्रेस पार्षदों के समर्थन से अध्यक्ष बनी हूं और कांग्रेस में रहूंगी।

गौरतलब है कि बीते 6 अप्रैल को काजल वर्मा ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के समक्ष बीजेपी की सदस्यता ली थी। इसके बाद कांग्रेसी परिषद मुखर हो गए थे और वह नगर पालिका की प्रेसिडेंट इन काउंसिल सदस्य पद से इस्तीफा दे दिए थे। सीधी नगर पालिका परिषद में कांग्रेसी पार्षदों की संख्या ज्यादा होने के कारण कांग्रेस की काजल वर्मा अध्यक्ष चुनी गई थीं, लेकिन पार्षदों का इस्तीफा देने के बाद अल्पमत की संभावना जताई जा रही थी।

Back to top button