मध्य प्रदेश

पुलिस फायरिंग में मारे गए युवक के घर पहुंचे कमलनाथ, कहा- भाजपा ने पहले युवक को गोली मारी और फिर कुछ लाख रुपए से जान की कीमत लगा रही है

दोनों परिवारों (युवती और युवक के) को एक करोड़ रुपए की सहायता देने की मांग की

महू. मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ दो दिन पहले इंदौर जिले के महू में एक आदिवासी युवती की संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत और उसके बाद पुलिस गोलीबारी में एक युवक की मौत के मामले के बाद 18 मार्च, शनिवार को पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। उन्होंने उनके घर जाकर भेरूलाल की मां और पिता से चर्चा की। दुख की घड़ी में साथ खड़े रहने की बात कही। उनके साथ पूर्व मंत्री और विधायक भी मौजूद रहे। मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सरकार ने पहले आदिवासी युवक को गोली मारी और फिर कुछ लाख रुपए से जान की कीमत लगा रही है। उन्होंने दोनों परिवारों (युवती और युवक के) को एक करोड़ रुपए की सहायता देने की मांग की।

हमने विधानसभा में उठाया था मामला

परिजन से चर्चा में कमलनाथ ने कहा कि हमने विधानसभा में सवाल उठाया था कि पीड़ित परिवार के खिलाफ हुई एफआईआर वापस ले। जिस पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एफआईआर वापस लेने की बात भी कही। परिवार से बातचीत के बाद कमलनाथ ने कहा- दबाव बनाने के लिए उनके खिलाफ एफआईआर की है। हम पीड़ित परिवार के साथ है। हम इनके लिए न्याय की लड़ाई लड़ेंगे। जो सरकार ने मुआवजा दिया है, क्या उससे चार लोगों के परिवार का जीवन यापन हो जाएगा…? 22 साल के युवक की मौत हुई है, उसकी भरपाई नहीं हो सकती।

जब कांग्रेस की सरकार बनेगी तो नहीं होगा अत्याचार

पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पास केवल अब पुलिस प्रशासन और पैसा ही बचा है। कुछ महीने की बात और है। इसके बाद कांग्रेस की सरकार बनेगी। तब आदिवासियों पर इस तरह के अत्याचार नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि पूरे मध्यप्रदेश में आदिवासी नंबर वन है।

Back to top button