मध्य प्रदेश

रेप केस में फंसे कांग्रेस नेता उमंग सिंघार पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार, भोपाल और धार में कई ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापे

केस दर्ज होने के बाद राजनीति भी हुई तेज, बीजेपी-कांग्रेस में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू

विधायक उमंग सिंगार के बंगले पर दबिश देने पहुंची पुलिस।

भोपाल/धार। रेप केस में फंसे कांग्रेस विधायक औऱ पूर्व मंत्री उमंग सिंघार पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. उनकी गिरफ्तारी के लिए भोपाल और धार जिले के नौगांव में उनके संभावित ठिकानों पर पुलिस ने ताबड़तोड़ दबिश दी और उनके आने जाने की जानकारी जुटाई. सिंघार पर धार में एक महिला ने खुद को उनकी पत्नी होने का दावा करते हुए रेप और मारपीट की शिकायत करते हुए एफआईआर दर्ज करायी है. पुलिस सोमवार को उनके धार स्थित आवास पर भी पहुंची, लेकिन वे वहां भी नहीं मिले। इसके बाद उनके घर पर पुलिस की एक टीम तैनात कर दी गई, जो उनके आने का इंतजार कर रही है।

रेप का केस दर्ज होने के बाद भोपाल और धार में उमंग सिंघार के ठिकानों पर स्थानीय पुलिस ने ताबड़तोड़ दबिश दी. शाहपुरा स्थित सिंघार के बंगले पर पुलिस ने सर्चिंग की. सिंघार के बंगले के मेन गेट के बाहर से नहीं, बल्कि अंदर से ताले लगे मिले. पुलिस टीम ने बंगले की वीडियोग्राफी कर वरिष्ठ अधिकारियों को भेजा है. बंगले के अंदर सिंघार के स्टाफ के मौजूद होने की आशंका है, क्योंकि बंगले के अंदर से गेट में ताले लगे थे. 2 महीने से उमंग सिंघार अपने इस बंगले पर नहीं आए हैं. भोपाल में उनके सरकारी और शाहपुरा के बंगले के बाद पुलिस ने कलियासोत के चंदनपुरा स्थित बंगले पर भी पड़ताल की. वहां भी पुलिस को ताला लगा मिला. बताया जा रहा है कि उमंग दीपावली के समय 4 दिन इसी बंगले में रुके थे. महिला ने एफआईआर में चंदनपुर के बंगले का जिक्र किया है. इसी बंगले में सिंघार महिला को लेकर आए थे. सिंघार के भोपाल के सभी ठिकानों पर सर्चिंग की जा रही है.

मामले में राजनीति भी तेज हुई, बीजेपी-कांग्रेस में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू

दूसरी ओर, इस मामले को लेकर राजनीति भी तेज हो गई है। बीजेपी-कांग्रेस में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। भाजपा के नेता जहां हमलावर हो गए हैं, वहीं कांग्रेस ने इसे राहुल गांधी की यात्रा को लेकर भाजपा की बौखलाहट बताया है। वहीं, रेप का केस दर्ज होने के बाद उमंग सिंघार ने एक वीडियो जारी कर इस मामले में अपनी सफाई दी है।

उमंग सिंघार, विधायक गंधवानी, जिला धार

रेप का केस दर्ज होने के बाद उमंग सिंघार ने वीडियो जारी कर यह दी सफाई

रेप का केस दर्ज होने के बाद आरोपी विधायक उमंग सिंघार का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने अपनी सफाई देते हुए कहा है- समझ नहीं आ रहा है कि इस प्रकार का राजनीतिक षड्यंत्र क्यों रचा जा रहा है। जो नेता इसे रच रहे हैं, वे इतनी गंदी राजनीति नहीं करें। मैं गंधवानी में ईमानदारी से काम करता रहूंगा। इस महिला ने जो-जो आरोप लगाए हैं, यह हमारा निजी मामला है। जब कोई व्यक्ति अपने परिवार के खिलाफ ऐसे आरोप लगाता है तो दुख होता है। मैं उनका सम्मान करता हूं। जिस प्रकार से उन्होंने मुझे मानसिक और आर्थिक रूप से प्रताड़ित किया, उसे लेकर आवेदन पुलिस को दिया था। उस पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। यह प्रताड़ना पिछले 6 महीने से झेल रहा था। मेरी स्थिति ऐसी हो गई थी कि मैं सुसाइड कर लूं। हालांकि मैंने जनता की सेवा करना चुना। मैं कोर्ट ने न्याय की मांग करूंगा।

नरोत्तम मिश्रा, गृह मंत्री, मप्र

गृहमंत्री बोले- उनकी कई पत्नियां थीं, नरोत्तम ने प्रियंका गांधी पर भी निशाना साधा

उमंग सिंघार पर रेप का मामला दर्ज होने के बाद प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि पुलिस की जानकारी के अनुसार पूर्व में भी उनकी कई पत्नियां थीं। कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव, गुजरात चुनाव के सह प्रभारी, पूर्व मंत्री और वर्तमान विधायक उमंग सिंघार पर उनकी एक पत्नी ने नौगांव थाने में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने समेत अन्य आरोप लगाए हैं। नौगांव पुलिस ने इन सभी आरोपों के आधार पर उमंग के खिलाफ IPC की धारा 376, 377 और 498 के तहत केस दर्ज किया है। उमंग सिंघार पर एफआईआर के बाद गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर प्रियंका गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने लिखा मुझे मीडिया के जरिए पता चला कि कांग्रेस विधायक के खिलाफ FIR कराने वाली पीड़िता कांग्रेस की पदाधिकारी हैं और वर्तमान में पार्टी के विभिन्न पदों पर है. प्रियंका जी, आप देश की बात करती हैं, पार्टी में ही महिलाएं असुरक्षित हैं. लड़की हूं लड़ सकती हूं’ का आप का नारा पार्टी मे ही दम तोड़ रहा है.

वीडी शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा

क्या कांग्रेस का यही चरित्र है, राहुल और कमलनाथ जवाब दीजिए- वीडी शर्मा

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा- उमंग सिंघार एक आरोप नहीं है, बल्कि इनके ऊपर आरोपों की श्रृंखला है। पिछले दिनों, भोपाल में हमारी एक बहन ने आत्महत्या कर ली थी। उसमें भी वे यही कह रहे थे कि मैंने शादी कर ली थी। वह मुझे ब्लैकमेल कर रही थी। आज यहां ऐसी ही घटना पर एक बहन ने एफआईआर दर्ज कराई है। इसके अलावा भी कई मामले हैं। मुझे तो सुनने में मिला है कि एक लंबी फेहरिस्त है। कांग्रेस का क्या यही चरित्र है? कमलनाथ जी जवाब दीजिए। मध्यप्रदेश के अंदर यही आपके नेता हैं। इस बारे में कमलनाथ और कांग्रेस के नेतृत्व को जवाब देना चाहिए। मैं तो कहता हूं, केंद्रीय नेतृत्व को भी। राहुल गांधी आप मध्यप्रदेश आ रहे हैं, आप गुजरात भी जा रहे हैं। जो गुजरात के सह प्रभारी हैं, वह लोग महिलाओं के साथ ऐसी घटनाएं कर रहे हैं। उनके ऊपर जिस प्रकार की धाराएं लगी हैं। इनको तत्काल गिरफ्तार कर जेल पहुंचाना चाहिए। उसके बाद सीनाजोरी कर रहे हैं। यह दुर्भाग्यजनक है। कांग्रेस का यही चरित्र है।

पीसी शर्मा, कांग्रेस विधायक, भोपाल

 वरिष्ठ कांग्रेसी पीसी शर्मा बोले- विधायक तोड़ने में असफल रहे, इसलिए यह कर रहे

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और भोपाल से विधायक पीसी शर्मा ने कहा कि इस समय राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में जिस तरह से स्वागत की खबरें आ रही हैं, उससे बीजेपी परेशान है। कई विधायकों को तोड़ने की कोशिश हो रही है। इसमें सफल न होने पर इस तरह के फर्जी मामले दर्ज करवाए जा रहे हैं। ये विधायक और पूर्व मंत्री का मामला है, इस तरह से सीधे एफआईआर दर्ज करना ठीक नहीं है। उच्च स्तरीय जांच के बाद मामला दर्ज होना चाहिए। ये केवल कांग्रेस के विधायकों को तोड़ने और डराने, धमकाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन कोई भी विधायक डरेगा नहीं। राहुल गांधी की यात्रा मध्यप्रदेश आने से पहले बीजेपी ऐसे हथकंडे अपनाएगी। जैसे, इंदौर में अभी एक पत्र सामने आया, लेकिन पुलिस अब तक किसी को पकड़ नहीं पाई।

एसपी बोले- विधायक का शिकायती आवेदन नहीं मिला

दूसरी ओर उमंग सिंघार के आवेदन के बारे में धार एसपी आदित्य प्रताप सिंह कहना है कि अभी तक ऐसा कोई लेटर मिला नहीं है। 2 नवंबर की रात को दोनों पक्षों के लोग थाने पहुंचे थे। महिला की ओर से आवेदन दिया गया था और कार्रवाई की मांग की गई थी, लेकिन बाद में महिला द्वारा कार्रवाई नहीं करने के लिए आवेदन किया गया था, लिहाजा कार्रवाई नहीं की गई थी। दूसरी बार आवेदन करने के बाद कार्रवाई की गई है। बहरहाल, मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उस अनुरूप कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button