मध्य प्रदेश

एम्स भोपाल में न्यूरो फाउंडेशन डे कल, होगा कार्यक्रम का आयोजन

भोपाल। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) भोपाल के न्युरोलॉजी विभाग में शनिवार को सुबह 10.30 बजे से न्यूरो फाउंडेशन दिवस मनाया जाएगा। इस आयोजन का उद्देश्य तंत्रिका संबंधी विकारों के बारे में जागरुकता बढाना, विभाग की गतिविधियों को उजागर करना और स्वास्थ्य पेशेवरों के बीच ज्ञान साझा करने को बढावा देेना है।

एम्स भोपाल के अध्यक्ष डॉ. सुनील मलिक के संरक्षण में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक एवं सीईओ प्रोफेसर (डॉ.) अजय सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। इस कार्यक्रम में प्रो. (डॉ.) राजेश मलिक, डीन (शैक्षणिक) की भी उपस्थिति होगी। कार्यक्रम में कर्नल (डॉ.) अजीत कुमार, उप निदेशक (प्रशासन); और प्रो. (डॉ.) शशांक पुरवार, चिकित्सा अधीक्षक (कार्यवाहक) सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की शुरुआत न्यूरोलॉजी की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. प्रियंका वी कश्यप के संबोधन से होगी, जो विभाग की

गतिविधियों का परिचय और अवलोकन प्रदान करेंगी। इसके बाद पैथोलॉजी और लैब मेडिसिन के प्रोफेसर डॉ. अश्वनी टंडन न्यूरोलॉजिकल स्थितियों के निदान और विश्लेषण पर प्रकाश डालते हुए न्यूरो पैथोलॉजी का अवलोकन प्रस्तुत करेंगे। जीएमसी भोपाल के न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. आयुष दुबे, सम्मानित अतिथि वक्ता के रूप में मिर्गी जागरुकता के बारे में बात करेंगे, जिसमें मिर्गी से पीडि़त व्यक्तियों के लिए शीघ्र पता लगाने, उपचार और सहायता के महत्व पर जोर दिया जाएगा। यह आयोजन एलटी -4 लेक्चर हॉल, वल्लभ भाई पटेल भवन, मेडिकल कॉलेज एम्स भोपाल में होगा।

Back to top button