मध्य प्रदेश

बिशप पीसी सिंह के पास मिली लीज वाली संपत्तियों की होगी जांच …

जबलपुर। द बोर्ड आफ एजुकेशन चर्च आफ नार्थ इंडिया जबलपुर डायोसिस के चेयरमेन और बिशप पद से हटाए गए घोटालेबाज पीसी सिंह के पास मिली लीज वाली संपत्तियों की जांच के लिए ईओडब्ल्यू ने जिला प्रशासन को पत्र लिया है, जिसमें पीसी सिंह और उसके कहने पर उसके अधीनस्थ संस्था को लीज पर दी गई शासकीय जमीनों की लीज का सत्यापन कर जानकारी मांगी गई है। इसके साथ ही यह भी अनुशंसा की गई है कि जिन संपत्तियों में लीज का नवीनीकरण नहीं हुआ है, उनकी लीज निरस्त कर उक्त संपत्ति को शासन द्वारा अपने कब्जे में लिया जाए।

इधर, ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने भी विदेशी करंसी मिलने के मामले में जांच शुरू कर दी है। ईडी की टीम पीसी सिंह के खातों की जानकारी एवं विदेशी लेनदेन के दस्तावेजों को खंगाल रही है। बताया जा रहा है कि ईओडब्ल्यू की टीम एक-एक कर पीसी सिंह व उससे संबंधित सभी 174 बैंक खातों की जांच कर रही है। इन खातों की जांच में ईओडब्ल्यू किसी विशेषज्ञ की मदद ले सकता है। खातों की संख्या अधिक होने के कारण इनकी जांच में देरी न हो, इसलिए बैंकिंग विशेषज्ञ की मांग करते हुए शासन को पत्र लिखा जा सकता है। जिसकी मदद से सभी खातों की जांच कर रकम के लेनदेन का ब्यौरा जुटाया जाएगा।

ईओडब्ल्यू की टीम अब इस मामले में सह आरोपी तत्कालीन असिस्टेंट रजिस्ट्रार फर्म एंड संस्था बीएस सोलंकी की वर्तमान पदस्थापना का पता लगा रही है। जिसके बाद उसे ईओडब्ल्यू के समक्ष उपस्थित होने का नोटिस जारी किया जाएगा। पीसी सिंह द्वारा जिन जमीनों का फर्जीवाड़ा कर शासन को करोडों का चूना लगाया गया है, उन फाइलों में बीएस सोलंकी के हस्ताक्षर हैं। ईओडब्ल्यू की टीम इन हस्ताक्षरों का मिलान कर सोलंकी से पूछताछ करेगी।

ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने इस प्रकरण में ईओडब्ल्यू को पत्र लिखकर पीसी सिंह के घर से जब्त की गई विदेशी करंसी मांगी है। साथ ही विदेशी करंसी जब्त करने की कार्रवाई की पंचनामा रिपोर्ट भी मांगी है। ईडी के अधिकारी अखिलेश कुमार ने बताया कि ईओडब्ल्यू को पत्र लिया गया है। जिसमें जब्त विदेशी करंसी एवं सीजर मेमो की मांग की गई है। जिससे आगे की कार्रवाई की जा सके।

ईओडब्ल्यू की टीम ने अब पूर्व विशप पीसी सिंह के सहयोगियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। शनिवार को ईओडब्ल्यू की टीम ने पीसी सिंह के सहयोगी नेपियर टाउन निवासी सुरेश जैकब के घर पर नोटिस चस्पा किया है, जिसमें सुरेश को ईओडब्ल्यू के समक्ष उपस्थित होने को कहा गया है। बताया जा रहा है कि सुरेश पीसी सिंह पर कार्रवाई के बाद से ही दिल्ली में है। एसपी ईओडब्ल्यू देवेंद्र प्रताप सिंह राजपूत ने बताया कि पीसी सिंह के साथ पूरे प्रकरण में सहयोग करने वालों को नोटिस जारी कर बयान के लिए बुलाया गया है।

बिशप पद पर रहते हुए पीसी सिंह के घर व कार्यालय में ईओडब्ल्यू की टीम ने आठ सितंबर को छापा मारा था। कार्रवाई में एक करोड़ 65 लाख 14 हजार रुपए नकद, 118 पाउण्ड, 18352 यूएस डालर, 80 लाख 72 हजार रुपये के सोने के दो किलो वजनी जेवरात समेत 17 संपत्तियों के दस्तावेज और 48 बैंक खातों के संबंधित दस्तावेज जब्त किए थे। इसके अलावा जांच के दौरान बिशप के करीब दो करोड़ तीन लाख रुपये के दस एफडीआर भी मिले। उसके 174 बैंक खातों का भी पता चला। जिसमें से 128 पीसी सिंह, उसके स्वजन व संस्था के हैं। शेष शैक्षिणक संस्थानों के बताए जा रहे है।

जर्मनी से 11 सितम्बर को लौटने पर पीसी सिंह को नागपुर एयरपोर्ट पर पकड़ लिया गया। 12 सितम्बर को उसे कोर्ट में पेश कर चार दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया। 16 सितंबर को न्यायलय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। जबकि ईडी की टीम पीसी सिंह के पास डालर व पाउंड मिलने पर फेमा के तहत केस बुक कर जांच कर रही है।

Back to top button