मध्य प्रदेश

राजधानी में बिल्डर के गुर्गों ने जमीन कब्जाने किसान का किया अपहरण

पिता को बचाने नाबालिग बेटा-बेटी कार में घिसटे, पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज किए बिना लौटाया

भोपाल। राजधानी के कोलार इलाके में अपहरण की वारदात का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि जमीनी विवाद के चलते एक बिल्डर के हथियारबंद गुंडों ने किसान का कार में बैठाकर अपहरण कर लिया है। पिता को बचाने उसके नाबालिग बेटा-बेटी कार में घिसट गए। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें किसान के परिवार के सामने उसका अपहरण किया जा रहा है और किसान के नाबालिग बेटा व बेटी दोनों उसे छुड़ाने की कोशिश कर रहे हैं। गौरतलब है कि इस मामले में पीडित परिवार दो दिन से शिकायत दर्ज कराने भटक रहा है, लेकिन पुलिस ने शिकायत दर्ज किए बिना ही उसे लौटा दिया है।

जानकारी के अनुसार किसान का अपहरण उसके परिवार के सामने किया गया है। इस बीच किसान को बचाने के लिए उसकी 13 साल की नाबालिग बेटी और उसके नाबालिग भाई ने हिम्मत भी दिखाई, वे दोनों कार में से अपने पिता को उतारने की कोशिश करने लगे, लेकिन वह अपने पिता को अपहरणकारियों के चंगुल से छुड़ा नहीं पाए। इस दौरान किसान का बेटा,  बिल्डर के हथियारबंद गुर्गों के पीछे चाकू  लेकर भी दौड़ा, लेकिन तब तक कार चल दी। इसके बाद पिता को बचाने के लिए उसकी बेटी कार के स्टेरिंग पर झूल गई, लेकिन  तेज रफ्तार कार चलाते हुए बिल्डर के गुर्गे किसान को अपहरण करके ले गए। बताया जा रहा है कि किसान की 2 एकड़ जमीन को जबरन कब्जाने को लेकर बिल्डर के गुर्गों ने किसान का अपहरण किया है। जमीन को लेकर कोलार क्षेत्र के अमरावत कला, पिपलिया बेरखेड़ी के निकट इस सनसनीखेज अपहरण की वारदात सामने आई है। परिजनों ने आरोप लगाया है कि सुरेश साहू एवं उसके साथियों ने जबरदस्ती जमीन अपने नाम कराने के लिए किसान का अपहरण किया है। किसान की बेटी का आरोप ठाकुर प्रसाद कस्तूरी ग्रुप, मनोज साहू जबरदस्ती किसान को अपनी कार में बैठा कर ले गए हैं। अपने पिता के अपहरण के बाद उसकी बेटी शुक्रवार से थाने में शिकायत दजऱ् करवाने के लिए भटक रही है। लेकिन पुलिस ने आश्वाशन देकर पीडि़त परिवार को लौटा दिया है। बताया जा रहा है कि इस वारदात के बीच ही पीडि़त परिवार की दूसरी बेटी ने अपहरण का वीडियो बना लिया था, जिसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया है। इस मामले में पुलिस का पक्ष जानने के लिए कई बार फोन पर संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन संपर्क नहीं हो सका।

Back to top button