मध्य प्रदेश

छिंदवाड़ा के पांढुर्णा में पूर्व मंत्री की आमसभा में पथराव, पूर्व नपाध्यक्ष सहित 5 बीजेपी नेता घायल …

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में पूर्व मंत्री की आमसभा में बवाल मच गया। पांढुर्णा में नगरीय निकाय के चुनाव होने वाले हैं। यहां दोनों ही पार्टी के नेताओं ने जान लगा दी है। देर रात करीब पौने 10 बजे पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन मेघनाथ वार्ड में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में नुक्कड़ सभा कर रहे थे। इसी दौरान सभा में पथराव हो गया। पत्थर लगने से श्री बिसेन के पीए राहुल राहंगडाले, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मीनाक्षी खुरसंगे सहित 5 कार्यकर्ता घायल हो गए। इसके बाद पूर्व मंत्री कारकेड के साथ पुलिस थाने पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात पर मामला दर्ज कर लिया है। एसडीओपी रोहित लखारे का कहना है कि केस दर्ज होने के बाद तत्काल पांढुर्णा पुलिस द्वारा घटना की जांच शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस मामले में आचार संहिता के उल्लंघन का मामला भी कायम किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि गौरीशंकर बिसेन इन दिनों दर्जा प्राप्त मंत्री हैं। वे सांसद भी रहे चुके हैं और पिछली बार शिवराज मंत्रिमंडल में भी रह चुके हैं। अगले विधानसभा चुनाव में अब वे अपनी बेटी को चुनाव मैदान में उतारेंगे, इसकी घोषणा उन्होंने गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा की उपस्थिति में भी की थी।

छिंदवाड़ा में शनिवार शाम को ही (गौरीशंकर बिसेन की सभा से पूर्व) भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में एक युवक ने तोड़फोड़ भी की। भाजपा कार्यकर्ताओं ने घटना की शिकायत कोतवाली पुलिस से की है। घटना के प्रत्यक्षदर्शी बीजेपी कार्यालय प्रभारी दिनेश कांत मालवीय ने बताया कि लोकेश पवार कार्यालय में घुसा और रजिस्टर मांगने लगा। इसके बाद गाली-गलौज की। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ कर रही है।

Back to top button