मध्य प्रदेश

दीप पर्व की रौनक शुरू : इस बार बाजार में ऐसे दिए भी मिलेंगे जो तेल से नहीं पानी से जलते हैं, खूब खूब किए जा रहे पसंद ….

भोपाल. नवरात्रि के बाद अब बाजारों में दिवाली को लेकर रौनक बढ़ने लगी है. प्रदेश के बाजारों में दीये और लाइट्स की दुकानें भी सजनी शुरू हो गई हैं. ऐसे में इस बार दिवाली के अवसर पर पानी से जलने वाले दीयों की खूब डिमांड है. दरअसल मेक इन इंडिया के तहत स्टार्टअप ने इस दिवाली पर बचत वाले दिए बाजार मे उतारे हैं, जों बिना बिजली और तेल के जलते हैं. इन दीयों की खासियत यह है कि यह सिर्फ पानी से जलते हैं, जिसमें किसी तरह के तेल या बिजली की जरूरत नहीं पड़ती है. सेंसर वाले य दिए प्लास्टिक से बने हुए हैं. इन दीयों में पानी डालते ही ये जलने लगते हैं.

दरअसल, इन दीयों में छोटे सेल लगे हुए हैं, जिसमें सेंसर के साथ लाइट लगी हुई है. ये दीये जैसे ही पानी के सम्पर्क में आते हैं तो जगमग-जगमग जलने लगते हैं. एक स्थानीय दुकानदार ने बताया कि इन दीयों को दिल्ली से मंगाया है. इस बार इन दीयों की खूब डिमांड देखने को मिल रही है. फूलों की आकृति वाले ये दीये देखने में भी काफी खूबसूरत लगते लगते हैं. बाजार में ये दीये इस साल खूब डिमांड में भी हैं. 40 से 70 रुपये की कीमत में मिल रहे इन दीयों को लोग जमकर खरीद भी रहे हैं.

भोपाल के साथ देश के अलग-अलग शहरों में इन दीयों की सप्लाई हो रही है. दिवाली के अवसर पर वैसे तो लोग मिट्टी के दीये जलाते ही हैं. लेकिन, इन दीयों की डिमांड भी बहुत है. हालांकि, लोग आज भी मिट्टी के दीयों से ही दीवाली रोशन करते हैं और बाजार में मिट्टी वाले दीयों की भी खूब बिक्री होती है. मिट्टी के डिजाइनर दीयों की क़ीमत 5 रुपए से लेकर 10 रूपये के बीच होती है. दिवाली को लेकर बाज़ारों में पानी से जलने वाले दीयों के अलावा कई तरह की लाइट्स भी मिल रही है. एलईडी लाइट्स की भी खूब डिमांड है.

Back to top button