मध्य प्रदेश

निवाड़ी में रिटायर्ड टाइम कीपर के दो ठिकानों पर ईओडब्ल्यू का छापा, 110% से अधिक संपत्ति मिली, बाप-बेटे के खिलाफ केस दर्ज …

आय से अधिक संपत्ति की शिकायत पर निवाड़ी जिले के रिटायर्ड टाइम कीपर (जल संसाधन विभाग) कैलाश मिश्रा के यहां भी ईओडब्ल्यू ने रेड की। सुबह कैलाश मिश्रा के दो ठिकानों पर छापे पड़े। सागर की टीम ने पृथ्वीपुर और दिग्वार कला में यह कार्रवाई की। कैलाश चंद्र मिश्रा के पास आय से 110% की अधिक संपत्ति मिली है। टीम ने टाइम कीपर और उसके बेटे नरेंद्र मिश्रा के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। समाचार लिखे जाने तक टाइम कीपर के ग्राम दिगावर खुर्द स्थित आवास और पृथ्वीपुर स्थित आवास में ईओडब्ल्यू टीम द्वारा जांच जारी थी।

अब तक की कार्रवाई में ये मिला…

  1. मकान, नेहरू वार्ड, पृथ्वीपुरा-सिमरा जेरो मुख्य मार्ग।
  2. अलग-अलग जगह 1.16 एकड़, 1 एकड़, 2.3 एकड़ खेती की जमीन।
  3. जेसीबी, एसयूवी कार, फॉर्च्यूनर कार, बुलेट समेत 3 बाइक।
Back to top button