मध्य प्रदेश

सफाई में एमपी के छोटे शहर भी अव्वल: महू कैंट, खुरई, पेटलावद भी आगे रहे ….

भोपाल। स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 के नतीजों में एक बार फिर मध्यप्रदेश का डंका बजा है। इंदौर ने सफाई का सिक्सर जड़ दिया। लगातार छठवीं बार इंदौर देशभर में नंबर-1 पर आया, वहीं राजधानी भोपाल की ओवरऑल रैंकिंग 6वीं रही। इंदौर-भोपाल और उज्जैन को छोड़ दें तो बाकी बड़े शहर रैंकिंग में फिसड्डी रह गए, जबकि छोटे शहरों ने अच्छी रैंकिंग हासिल की है। अव्वल आने वाले छोटे शहरों में महू कैंट, खुरई, पेटलावद, बड़ौनी, मुंगावली जैसे छोटे शहर शामिल हैं।

सर्वेक्षण में पहली बार राजस्थान-महाराष्ट्र को पछाड़कर मध्यप्रदेश देश का सबसे स्वच्छ राज्य बना। नतीजे आने के बाद प्रदेशभर में जश्न का माहौल है। भोपाल में पिछले तीन दिन से जश्न हो रहा है, तो इंदौर भी जश्न में डूबा हुआ है। 100 से अधिक शहरों वाले राज्य में मध्यप्रदेश नंबर-1 पर आया। वहीं, इंदौर ने सफाई का सिक्सर लगाया। भोपाल ने भी पिछली बार के मुकाबले अपनी रैंक सुधारी है। इस बार भोपाल को छठवां स्थान मिला है। पिछली बार यह सातवें स्थान पर था। इंदौर को गार्बेज फ्री सिटी में 7 स्टार रेटिंग मिली है, वहीं, भोपाल को 5 स्टार मिला।

मधयप्रदेश को कुल 16 कैटेगिरी में अवार्ड मिले हैं। इनमें इंदौर, भोपाल और उज्जैन तो छाए ही, छोटे शहर का भी अच्छा परफॉर्मेंस रहा है। इनमें खुरई, महू कैंट, औबेदुल्लागंज, फूफकलां, पेटलावद, बड़ौनी, खजुराहो, मुंगावली आदि भी शामिल हैं। छिंदवाड़ा भी 1 से 3 लाख जनसंख्या वाले शहरों में सिटीजन फीडबैक में आगे आया है।

सफाई में प्रदेश का बेहतर परफार्मेंस होने पर अब राजधानी में प्रदेश स्तर पर बड़ा इवेंट करने की तैयारी की जा रही है। इसमें प्रदेश के सभी महापौर और कमिश्नर के साथ ही नगर पालिका और नगर परिषद के अध्यक्ष, सीएमओ आदि को बुलाया जा सकता है। सरकार की ओर से शीघ्र ही इसकी घोषणा की जा सकती है।

 

Back to top button